MP Zila Panchayat Election: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मिली बंपर जीत से सीएम शिवराज हुए गदगद, दिग्विजय पर लगाया यह आरोप
MP Politics: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कराए गए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी ने कभी इतनी बड़ी जीत हासिल नहीं की थी.
MP Zila Panchayat Election Result: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव (MP Zila Panchayat Election Result) को लेकर शुक्रवार को खासी गहमागहमी रही. कई जगह विवाद भी हुआ. बीजेपी ने 51 जिला पंचायत अध्यक्षों के नतीजों में से 41 पर अपने उम्मीदवारों के जीतने का दावा किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chohan)ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर खुशी जताई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "बीजेपी ने कभी इतनी बड़ी जीत हासिल नहीं की थी. पार्टी अब हर घर में रहती है.''
दिग्विजय सिंह पर किया तंज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि बीजेपी को ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपार सफलता मिली है. उन्होंने दावा किया कि ग्राम पंचायतों में बीजेपी कुल 22 हजार 924 ग्राम पंचायतों में से 20 हजार 613 सीटों पर जीती मिली है. उन्होंने कहा कि 614 सीटों पर बीजेपी निर्विरोध जीती है."
सीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि प्रदेश में विकास का काम और गरीब कल्याण योजनाएं जनता के दिल और दिमाग में हैं. जिससे जनता ने इस चुनाव में बीजेपी को जिताया है. सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की ऐसी हालत हो गई है कि सीनियर नेता कलेक्ट्रेट के गेट पर खड़े होकर वोटर रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
लोकतंत्र में जय-पराजय चलती रहती है
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ऐसा अशोभनीय व्यवहार किसी पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है. पुलिस अफसर का कॉलर पकड़ रहे हैं, कलेक्ट्रेट के गेट को धक्का देकर तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लोकतंत्र में जय और पराजय चलती रहती है, लेकिन ऐसी बौखलाहट कि आप पुलिस अफसर का कॉलर पकड़ें, यह अधिकार आपको किसने दिया? कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है इसलिए वो परिणाम के पहले ही आरोप लगाने लगते हैं.