CM Shivraj Tweet: क्रिकेट मैच वह भी धोती कुर्ता में. इसके साथ ही मंत्र वाचन और संस्कृत में ही संवाद भी. जी हां, ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक क्रिकेट मैदान में. यहां दो दिन के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस मैच के मैदान में धोती और कुर्ता पहनकर खिलाड़ी मैदान में उतरे. इससे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान गदगद हैं. उन्होंने इसे अद्भुत बताया है. उन्होंने लिखा है कि संस्कृत भाषा में मैच की कमेंट्री सुनकर आनंद आ गया. टीवी पर यह स्पर्धा देखना हमारे लिए बहुत ही प्रिय रहा. भारतीय स्वतंत्रता के अमृतकाल में ऐसे और भी प्रयास होते रहने चाहिए. 


जानकारी हो कि इस टूर्नामेंट का पहला मैच चार जनवरी (बुधवार) को खेला गया. इस दौरान खूब चैके-छक्के लगे. मैदान में धोती पहने बल्लेबाजों और फील्डरों में खूब स्पर्धा हुई. खेल के मैदान में सबने जमकर पसीना बहाया. खास बात यह कि इस मैच में अंपायर भी धोती कुर्ता में ही आए थे. 



संस्कृत में कमेंट्री बनी चर्चा का विषय
संस्कृत में कमेंट्री के कारण यह मैच लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. आखिर इस पर सीएम शिवराज सिंह चैहान कैसे पीछे रहने वाले थे. लगे हाथ उन्होंने भी संस्कृत में ही ट्विट की दिया. आखिर ऐसा कैसे न हो. धोती कुर्ता में मैच हो, संस्कृत में कमेंट्री हो, तो उस पर सीएम का ट्विट भी तो उसी प्रकार का होना चाहिए. अब सीएम शिवराज सिंह चैहान का ट्विट भी जमकर वायरल हो रहा है. उस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. कोई उन्हें बधाई दे रहा है तो कोई कुछ और प्रतिक्रिया दे रहा है.   


वाह-वाह कर उठे दर्शक
इस मैच में संस्कृत में कमेंट्री कराने के लिए एक नियम बनाया गया. संस्कृत में कमेंट्री सुनकर दर्शक भी वाह-वाह कर उठे. इससे मैच के आयोजकों का दिल भी बाग-बाग हो गया. प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि इसके तहत हर मैच 10 ओवरों का ही खेला गया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में आसपास के इलाकों से 12 टीमों ने भाग लिया था. अब इस सफल आयोजन के बाद प्रतियोगिता के आयोजक इसे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाह रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह का आयोजन करीब एक साल से अलग-अलग कराया जा रहा है.  


MP Politics: बदलाव की बयार या कुछ और? सिंधिया के बेहद करीबी माने जाने वाले निजी सचिव को हटाया गया


जानकारी हो कि इस प्रतियोगिता में प्रोफेशनल खिलाड़ियों की जगह ब्राह्मणों और बटुकों ने भाग लिया. दर्शकों का कहना था कि क्रिकेट के मैदान में धोती-कुर्ता उन्हें बेहद पसंद आया. प्रतियोगिता का शुभारंभ भी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया था.