मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) मंगलवार को दिल्ली (Delhi) दौरे पर रहेंगे.इस दौरान वो राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात करेंगे. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से भी मुलाकात कर सकते हैं.इसके साथ ही उनका कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का कार्यक्रम है. इसी महीने हुए बीजेपी के संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति के पुनर्गठन को देखते हुए चौहान के दिल्ली दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में किससे-किससे मिलेंगे


शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम चार बजे दिल्ली पहुचेंगे मुख्यमंत्री. वो राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति चुने जाने के बाद द्रौपदी मुर्मू जी से मुख्यमंत्री चौहान की यह पहली आधिकारिक भेंट है. चौहान का केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरके सिंह से भी मुलाकात का भी कार्यक्रम है. इस दौरान वो इन मंत्रियों से प्रदेश से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे.


चौहन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं.इस दौरान वो प्रदेश में हुई बारिश और उससे पैदा हुए हालात और उनकी सरकार की ओर से चलाए गए राहत अभियान की जानकारी दे सकते हैं. बारिश और बाढ़ की वजह से प्रदेश में हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मदद भी मांग सकते हैं. इसके अलावा वो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेता प्रदेश में पार्टी संगठन के कामकाज पर चर्चा कर सकते हैं.सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार देर रात भोपाल वापस लौट जाएंगे. 


बीजेपी की समितियों का पुनर्गठन


पिछले दिनों बीजेपी ने अपनी केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड का पुर्नगठन किया था. इस दौरान इन दोनों ही प्रमुख समितियों से शिवराज सिंह चौहान को शामिल नहीं किया गया था.इससे पहले वो  संसदीय बोर्ड में शामिल एकमात्र मुख्यमंत्री थे. लेकिन इस बार बोर्ड में किसी मुख्यमंत्री को शामिल नहीं किया गया है. इसे देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 


ये भी पढ़ें


MP News: केंद्र ने पंचायतों की फिजूल खर्चों पर लगाई रोक, अब सिर्फ इस काम के लिए मिलेगा पैसा


Jabalpur News: साइकिल सवार को बचाने में पलटी स्कूल बस, एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल