MP News: उज्जैन में 'महाकाल लोक' के उद्घाटन से पहले सीएम शिवराज बोले- एमपी की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत
Ujjain News: आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 5 बजकर 25 मिनट पर 'महाकाल लोक' का उद्घाटन करेंगे और शाम 6 बजकर 25 मिनट से शाम 7 बजकर 5 मिनट के बीच पीएम महाकाल लोक को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
Ujjain News: प्रधानमंत्री मोदी आज यानी मंगलवार को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. 856 करोड़ की लागत से निर्मित इस कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज यहां यहां उत्सव का माहौल है. मैं मध्य प्रदेश के सभी लोगों की और से पीएम मोदी का स्वागत करता हूं. वह हम सभी के लिये प्रेरणा है. आज उद्घाटन के बाद कॉरिडोर को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा. कॉरिडोर के खुलने के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन में पर्यटन उद्योग में काफी बढ़ोत्तरी की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि इस कॉरिडोर की लंबाई 900 मीटर से ज्यादा है. यहां 108 बलुआ पत्थर से तैयार स्तंभ बनाए गए हैं, जिनके शीर्ष पर त्रिशूल की आकृति बनाई गई है और भगवान शिव की मुद्रा बनाई गई है. कॉरिडोर में शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 53 भित्ति चित्र भी बनाए गए हैं.
Madhya Pradesh | There is a festive atmosphere here today. I welcome PM Modi on behalf of all people of Madhya Pradesh, he is an inspiration to all of us: CM Shivraj Singh Chouhan on PM Modi's visit to Ujjain to inaugurate Mahakal Temple Corridor today pic.twitter.com/961HDeguxy
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 11, 2022
महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए व्यापक व्यवस्था
इससे पहले मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया था कि महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी पहले महाकालेश्वर मंदिर परिसर में जाकर पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद नंदी द्वार जाकर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. जैसे ही वे कॉरिडोर की यात्रा करेंगे, उसी दौरान बड़ी संख्या में कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
आज क्या होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम
वहीं एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पीएम मोदी दोपहर 3.35 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से रवाना होंगे और 4 बजे इंदौर पहुंचेंगे. इंदौर से वे हेलिकॉप्टर से उड़ान भरेंगे जो शाम 5 बजे उज्जैन हेलीपैड पर उतरेगा. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मोदी 5 बजकर 25 मिनट पर महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे और शाम 6 बजकर 25 मिनट से शाम 7 बजकर 5 मिनट के बीच पीएम महाकाल लोक को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद पीएम कार्तिक मेला मैदान में एक सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद पीएम मोदी रात करीब साढ़े आठ बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे और वहां से रात करीब 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें:
Mahakal Lok: PM मोदी आज करेंगे राजाधिराज भगवान महाकाल का श्रृंगार, जानिए-कैसे होगी पूजा