MP: सिंगरौली को CM शिवराज ने दी करोड़ों की सौगात, बैगा बहनों के लिए किया आर्थिक मदद का एलान
CM Shivraj Singh Chouhan: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास की दौड में ऊर्जाधानी सिंगरौली को पीछे नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने बैगा जनजाति बहनों के लिए भी बड़ा एलान किया,
![MP: सिंगरौली को CM शिवराज ने दी करोड़ों की सौगात, बैगा बहनों के लिए किया आर्थिक मदद का एलान MP CM Shivraj Singh Chouhan says Singrauli will become engine of development announced Financial Help for Baiga women MP: सिंगरौली को CM शिवराज ने दी करोड़ों की सौगात, बैगा बहनों के लिए किया आर्थिक मदद का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/da813bd707c6f46a7018c25fe5fa057c1674392602894211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: सिंगरौली में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एलान किया कि छूटी हुई बैगा जनजाती बहनों को मध्यप्रदेश सरकार एक हजार रुपए महीना देगी. उन्होंने कहा कि विकास की दौड़ में सिंगरौली पीछे नहीं रहेगा. ऊर्जाधानी मध्यप्रदेश के विकास का इंजन बनेगी. सीएम शिवराज ने सिंगरौली, रीवा और जबलपुर में रोजगार का अवसर बढ़ाने के लिए औद्योगिक कॉरीडोर बनाने की घोषणा की. उन्होंने धान की खरीदी में छूटे हुए किसानों को आश्वासन दिया और बताया कि पोर्टल खुल जाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज ने सिंगरौली को दी करोड़ों की सौगात
सीधी-सिंगरौली सड़क के खराब होने को मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया. उन्होंने माना कि सड़क के खराब होने से लोग तकलीफ में हैं. एक ठेकेदार के बाद दूसरे ठेकेदार से सड़क निर्माण का काम करवाया जा रहा है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिलेवासियों को करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य की सौगात देने आए थे. सीएम शिवराज ने 'हितग्राही महासम्मेलन' में रक्षामंत्री के शामिल होने पर खुशी जताई थी.
हितग्राही महासम्मेलन में गरीब परिवारों को बांटे भूखंड
पोस्टर साझा कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी थी कि कार्यक्रम में 421 एकड़ भूमि पर 25 हजार 4 सौ 12 गरीब परिवारों को आवासीय भूखंड दिया जाएगा. 6 लाख 78 हजार किसानों के खाते में 135 करोड़ रुपए अंतरित होने की बात भी कही गई थी. सिंगरौली दौरे पर आए रक्षामंत्री की अगवानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की.
कार्यक्रम का आयोजन एनसीएल ग्राउंड बिलौजी में किया गया था. मुख्यमंत्री शिवराज ने हितग्राही महासम्मेलन को विकास और जनकल्याण का आयोजन बताते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी पर खुशी जताई. विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत कर जनता को लुभावने वादे कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)