MP CM Shivraj Security Increased: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर फैसला लिया गया है. बीजेपी को जिताने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री होने के नाते शिवराज को पहले से ही जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. अब चुनावों को देखते हुए सुरक्षा को और अधिक हाईटेक करने का प्रयास किया जा रहा है. बीजेपी शासित प्रदेशों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबसे पुराने और अनुभवी नेता माने जाते हैं.
सीएम शिवराज की सुरक्षा हुई हाईटेक
शिवराज का एक लंबा राजनीतिक अनुभव है. मुख्यमंत्री का वक्तव्य और शैली हमेशा बीजेपी की रैलियों में आम जनता को जोड़ने के लिए सफल साबित रहे हैं. इसी कारण मुख्यमंत्री शिवराज लगातार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब सहित विभिन्न इलाकों में चुनाव प्रचार के लिए दौरे कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इन चुनावी दौरों में कई बड़ी जनसभाएं भी शामिल हैं.
15 STF के जवान 24 घंटे रहेंगे तैनात
इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संवाद करने के साथ-साथ जनता से सीधे तौर पर मिलने की आदत रखते हैं और प्रचार करते हुए जनता के बीच में पहुंच जाते हैं. इसी कारण मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने का प्रयास किया गया है. लिहाजा सीएम की सुरक्षा में एसटीएफ के 15 जवानों को अतिरिक्त रूप से जोड़ा गया है. एसटीएफ के जवान अब सीएम शिवराज की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहेंगे.