भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम आंगनवाड़ी के गरीब बच्चों के लिए खिलौना और अन्य उपयोगी वस्तुओं के संग्रह का अभियान शुरू किया. वो हाथ ठेला लेकर राजधानी भोपाल की सड़कों पर निकले. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके साथ थे. लोगों ने उन्हें बड़ी संख्या में बच्चों के खिलौने और अन्य जरूरी सामान दिए. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए लोगों से अपील की थी. उनकी अपील का अब असर भी हुआ. फिल्म अभिनेता और खिलाडी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने इस मुहिम में सहयोग की इच्छा जताई. वहीं कवि कुमार विश्वास ने कुछ किताबें बच्चों के लिए भेजने की घोषणा की है. इसके साथ कई बच्चों ने भी अपने खिलौन भेंट किए है. इन सबकी जानकारी शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी है.
अक्षय कुमार ने क्या कहा
अक्षय कुमार ने शिवराज सिंह चौहान के इसके लिए जनसहयोग की अपील के ट्वीट के बाद रीट्वीट करके अपना सहयोग देने की मंशा जताई है. अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, ''सर मुझे बहुत ख़ुशी होगी अगर मैं किसी तरह आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए कुछ कर सकूँ. It’s a wonderful cause and I wish more power to you.''
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया था, ''प्रदेश के बच्चों का सर्वांगीण विकास हम सबकी जिम्मेदारी है.आज मैं सायं 5.30 बजे प्रदेश की सड़कों पर निकलूंगा और आंगनवाड़ी के बच्चों के उपयोग की वस्तुएं जनसहयोग से एकत्रित करूंगा. आप से भी आग्रह है कि इस पुनीत प्रयास में हरसंभव योगदान दीजिए.'
कवि कुमार विश्वास ने भी किया समर्थन
कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, जन-भावनाओं को सामाजिक-सरोकारों से जोड़ने का यह एक वरेण्य व उत्तम प्रयास है. शिवराज सिंह चौहान जी, इन प्यारे नौनिहालों के लिए कुछ स्वरचित बाल-साहित्य व अन्य ज़रूरी पुस्तकें भेज रहा हूं. मेधावी मध्य प्रदेश के इन नन्हें नौनिहालों को आकाश भर आशीर्वाद.
उनके इस ट्वीट पर शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ''कुमार विश्वास जी, आपकी रचनाओं में राष्ट्रप्रेम व सामाजिक कर्तब्यबोध का भाव हमेशा रहता है. आपके द्वारा प्रदत्त सामग्री से निश्चित ही हमारे नौनिहालों को प्रेरणा प्राप्त होगी. मैं आपकी इस अमूल्य भेंट के लिए, इन नौनिहालों की तरफ से हार्दिक आभार प्रकट करता हूं.''
यह भी पढ़ें
Viral Video : साधु से मारपीट और जटा काटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
Indore News: इंदौर में कोरोना से 80 साल की महिला की मौत, एक दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराई गई थी