MP News: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड सामने आने के बाद आरोपी अतीक अहमद के गुर्गों के मकान पर बुलडोजर चल रहे हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना माफियाओं पर लगाम कसने के मामले में भी होने लगी है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की कुछ दिन पहले बीच बाजार हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद आरोपियों और उनके समर्थकों पर लगातार गाज गिर रही है. योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर लगातार आरोपियों के मकानों को जमींदोज कर रहा है. इसी कार्रवाई को लेकर अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगातार हो रही है.
मुक्त कराई 23000 हेक्टेयर जमीन
माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात की जाए तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आगे नजर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में साल 2022 में 23000 हेक्टेयर भूमि माफियाओं के कब्जे से मुक्त मुक्त कराई गई है. जमीन पर सुराज कालोनियों का निर्माण हो रहा है.
मध्य प्रदेश में भू माफियाओं पर हुई कार्रवाई के प्रमुख मामले
कलखेड़ा गांव में भूमाफिया इसरार खान, प्रताप राजवंश, श्याम सिरोनिया से 100 करोड़ रुपए मूल्य की 40 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई.
देवास जिले के बागली थाना क्षेत्र के नब्बू खान से वन विभाग में करोड़ों की जमीन मुक्त कराई.
मंदसौर के सीतामऊ के बदमाश अमजद लाला, रुस्तम के कब्जे से 13 करोड़ मूल्य की 4 हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई.
गुना के कश्मीरा जाट से 20 बीघा शासकीय जमीन छुड़वाई गई.
खरगोन के भू माफिया योगेश ठक्कर से 60 करोड़ से अधिक मूल्य की 11 एकड़ जमीन अतिक्रमण मुक्त हुई.
जबलपुर के थाना बरेला के आदतन अपराधी अब्दुल रज्जाक से 13 करोड़ मूल्य की जमीन मुक्त कराई गई. इसके अलावा मोड़ा ताल तालाब से 280 करोड़ की 40 हेक्टेयर जमीन भू माफियाओं से मुक्त कराई गई.
सिंगरौली के जिला बदर भूमाफिया सुरेश चौरसिया से सवा करोड़ की 5 एकड़ भूमि से कब्जा हटाया गया.
इसके अलावा उज्जैन, इंदौर, देवास, रतलाम, खरगोन सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में 800 से ज्यादा गुंडों के अवैध मकान और प्रतिष्ठान तोड़ दिए गए.
ये भी पढ़ें