Dindori News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) बीते कुछ दिनों से एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं. एक दिन पहले सीएम शिवराज ने चार अफसरों को निलंबित किया था तो वहीं दूसरे ही दिन शनिवार को डिंडौरी जिले के तीन अफसरों पर निलंबन की गाज गिरा दी. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को हेलीकाप्टर से दौरे पर निकले थे. सीएम अचानक किसी भी जिले में जाने वाले थे, जिसके लिए उन्होंने डिंडौरी जिले का चयन किया. सीएम के आने की सूचना भी कलेक्टर कुछ समय पहले ही दी गई थी.


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने हेलीकाप्टर से दोपहर डेढ़ बजे अचानक डिंडौरी पहुंचे. यहां से सीएम बिलगड़ा बांध के लिए रवाना हुए. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को बांध निर्माण के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही की शिकायत मिली थी इसलिए वे शनिवार को अचानक बिलगड़ा पहुंच गए. सीएम ने मौके पर ही जल संसाधन विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एसडीओ और सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया. 


मिशन 2023 की तैयारी


बता दें कि साल 2023 में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को निराशा हाथ लगी थी. हालांकि डेढ़ साल के बाद पुनः प्रदेश की सत्ता बीजेपी को मिल गई थी. अब फिर 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इस चुनाव में बीजेपी कोई रिस्क लेना नहीं चाहती थी. इस चुनाव को बीजेपी मिशन 2023 के रूप में देख रही है. चुनावों को देखते हुए ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में आ गए हैं. सीएम शिवराज ने प्रदेश के किसी भी जिले, गांव में अचानक दौरे और निरीक्षण का मन बनाया था. इसी क्रम में आज शनिवार को सीएम डिंडौरी जिला पहुंच गए.


ये भी पढ़ेंः Singrauli News: प्यार में धोखा खाने वालों को इस टपरी में मिल रही चाय में छुट, प्रेमी जोड़े के लिए जानिए क्या है ऑफर