Watch: एक्शन मोड में CM शिवराज सिंह चौहान, मंच से ही अब चार अफसरों को किया सस्पेंड
बैतूल में मुख्यमंत्री ने बदमाशों को चेतावनी देते हुए सुधरने की नसीहत की. उन्होंने कहा कि नहीं सुधरने पर बुलडोजर से घरों को ध्वस्त कर दिया जाएगा.
MP News: मध्य प्रदेश के मुखिया नायक फिल्म के अभिनेता अनिल कपूर की तरह एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ऑन द स्पॉट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. अफसरों को कारण बताओ नोटिस का मौका भी नहीं मिल रहा है. शुक्रवार को बैतूल में (Betul) सीएम शिवराज सिंह चौहान ने माइनिंग विभाग के अधिकारी समेत 4 अफसरों को मंच से निलंबित कर दिया. चारों अफसरों पर काम में लापरवाही की शिकायतें मिली थीं. सीएम शिवराज जन सेवा अभियान के तहत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
चार अफसरों को सीएम शिवराज ने ऑन द स्पॉट किया सस्पेंड
भीमपुर ब्लॉक के कुंड बकाजन गांव में ग्रामीणों ने सीएमएचओ एके तिवारी, माइनिंग अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी, जेई पवन बारस्कर और जेई साईं खेड़ा की शिकायत की. उन्होंने एक्शन लेते हुए चारों अफसरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया और बिजली कंपनी के अफसरों को अल्टीमेटम देते ग्रामीणों को परेशान नहीं करने की चेतावनी दी. सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा जिले में 4 लाख से अधिक लोगों के नाम अलग-अलग योजनाओं में जोड़े गए हैं.
#बैतूल: मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान आज #सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने जिले के माइनिंग अफसर और सीएमएचओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया @ABPNews @abplive pic.twitter.com/l9H83yzKTF
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) December 2, 2022
'मध्य प्रदेश में किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दाश्त'
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम से पंचायतों और वॉर्डों में शिविर लगाकर जनहितकारी योजनाओं का लाभ देने का हम काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिविर लगाने का मकसद जनता को परेशानी से बचाना है. सीएम शिवराज ने मंच कहा कि हमारी सरकार जनता के लिए फूल से भी ज्यादा कोमल है. उन्होंने गुंडे, बदमाशों, दबंगों और दलाल को सावधान करते हुए कहा कि नहीं सुधरने पर घरों को बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा. मध्य प्रदेश की धरती में किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को हम चलने नहीं देंगे. इसके लिए हम संकल्पबद्ध होकर आए हैं. गड़बड़ी करनेवाले को प्रदेश में नौकरी करने लायक नहीं छोडूंगा.