Jhabua News: झाबुआ एसपी के बाद अब डीएम पर गिरी गाज, भ्रष्ट्राचार की शिकायतों पर सीएम शिवराज ने दिए निलंबन के आदेश
MP News: सोमवार को शिवराज सिंह चौहान झाबुआ दौरे पर थे. इस दौरान वहां के लोगों ने सीएम से डीम सोमेश मिश्रा की शिकायत की थी. जनता ने सरकारी योजनाओं में लेटलतीफी और रिश्वतखोरी का मामला उठाया था.
Jhabua News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) झाबुआ (Jhabua) सोमवार को जिले के दौरे पर थे. इस दौरान झाबुआ के लोगों ने सीएम से वहां के कलेक्टर के बारे में शिकायत की. लोगों ने सरकारी योजनाओं में लेटलतीफी और रिश्वतखोरी का मामला भी उठाया. जनता की शिकायत पर सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को झाबुआ जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा (Jhabua DM Somesh Mishra) को हटाने का आदेश जारी कर दिया.
झाबुआ एसपी के बाद अब कलेक्टर पर गिरी गाज
एमपी की शिवराज सरकार इस समय एक्शन मोड में है. मनमौजी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले इसी प्रकार का एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने झाबुआ जिले के एसपी अरविंद तिवारी को भी निलंबित कर दिया था. तिवारी का मामला पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों से गाली गलौज का था. तिवारी के बाद अब कलेक्टर साहब भ्रष्टाचार के मामलों के कारण नप गए हैं.
रजनी सिंह को बनाया गया नआ कलेक्टर
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर इस समय काफी सख्त नजर आ रहे हैं. वह किसी प्रकार की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं हैं. इसी के चलते सीएम ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा को हटाने का फरमान जारी किया है. सीएम ने तत्काल प्रभाव से अपर आयुक्त राजस्व इंदौर रजनी सिंह को झाबुआ कलेक्टर बनाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद से मध्य प्रदेश प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें: