Watch: एक बार फिर दिखा सीएम शिवराज का सख्त अंदाज, जिला योजना अधिकारी को 'ऑन द स्पॉट' किया सस्पेंड
MP News: जिला योजना अधिकारी को सस्पेंड करने के बाद सीएम शिवराज ने जनसंबोधन कर कहा कि जनता को भी जागरूक रहना होगा. विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करनी होगी, ताकि निर्माण कार्य की क्वॉलिटी बेहतरीन हो.
CM Shivraj Singh Chouhan Suspends Another Officer: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का रौद्र रूप लगातार देखने को मिल रहा है. मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिला योजना अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. सीएम ने कहा कि उनके पास विदिशा जिला योजना अधिकारी की बहुत शिकायतें मिली रही हैं. अफसर अपना काम ढंग से नहीं कर रहे हैं. यह ठीक नहीं है, इसलिए सीएम उन्हें सस्पेंड कर रहे हैं.
बता दें कि मंगलवार को विदिशा के नटेरन में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण और समरसता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम चौहान ने कहा, "बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चरणों में प्रणाम करता हूं. उन्होंने हमें संविधान दिया, सामाजिक समरसता का संदेश दिया. उन्होंने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करो. मेरे प्रिय बेटे-बेटियों आज जो हमारा देश चल रहा है, वह बाबा साहब के संविधान के कारण चल रहा है.'
विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करे जनता
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता को भी जागरूक रहना होगा. जनता विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करें, ताकि निर्माण पूर्ण रूप से गुणवत्तापूर्ण होगा. सीएम चौहान ने कहा कि विदिशा में हमने सीएम जन सेवा शिविर लगाए थे. इनमें दो लाख 78,203 आवेदन आए थे. इनमें से 2,57,134 आवेदन स्वीकृत किए गए. अगले महीने से इन सब को योजनाओं का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा. शिक्षा के क्षेत्र में हम अमूलचूल परिवर्तन कर रहे हैं.
सीएम शिवराज ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की फीस इतनी अधिक होती है कि किसानों के बेटे-बेटी या किसी भी गरीब के बच्चे उसे वहन नहीं कर पाते. उनके लिए हम सीएम राइज स्कूल बना रहे हैं. सीएम राइज स्कूल में आधुनिक बिल्डिंग, स्मार्ट क्लास, लैब, लाइब्रेरी सहित प्ले ग्राउंड होगा और शिक्षा का स्तर प्राइवेट स्कूलों से बेहतर होगा. नि:शुल्क पढ़ाई होगी, जनता भी जागरूक रहकर सरकार के विकास कार्यों को देखें ताकि काम ठीक ढंग से पूरे हो.
सीएम ने बच्चों से किया आग्रह
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बच्चों से आग्रह करते हुए भी नजर आए. सीएम चौहान ने कहा कि बच्चों मेरा तुमसे आग्रह है कि मेहनत से, ईमानदारी से पढ़ना. माता-पिता से मेरा आग्रह है कि बच्चों को पढ़ाइए, आगे बढ़ाइए, इनके भविष्य की जिम्मेदारी मेरी है. 12वीं में 75 प्रतिशत नम्बर लाने पर उनका एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग या आईआईएम में होता है तो फीस माता. पिता नहीं, मामा भरवाएगा.
यह भी पढ़ें: MP News: हायर सेकेंडरी के छात्रों को CM शिवराज का तोहफा, परीक्षा में 75% नंबर लाने पर मिलेगी ये सुविधा