CM Suspend Officer: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इन दिनों लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भरे मंच से सस्पेंड कर रहे हैं. सीएम शिवराज ने आज 23 सितंबर शुक्रवार को डिंडोरी के जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी टीकाराम अहिरवार को सस्पेंड कर दिया. सीएम ने उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लापरवाही के चलते सस्पेंड किया.


'जाओ तुम्हे सस्पेंड करता हूं'


डिंडोरी जिले के हिनौता गांव में जनसेवा शिविर लगाया गया था. इस दौरान सीएम चौहान ने अधिकारियों से सवाल-जवाब करते हुए उनकी जमकर क्लास लगाई. सीएम ने सरकारी योजनाओं में लापरवाही को लेकर कलेक्टर को भी फटकार लगाई.


सीएम शिवराज ने जनवरी से लेकर अभी तक उज्ज्वला योजना के 70 हजार कनेक्शन के टारगेट के बदले सिर्फ 30 हजार कनेक्शन जारी किए जाने पर सख्त नाराजगी दिखाई. उन्होंने ने भरे मंच से जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी टीकाराम अहिरवार को कहा कि जाओ आपको सस्पेंड करता हूं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी सीएम शिवराज के सवाल का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान बीच में मुख्यमंत्री ने उन्हें सस्पेंड करने की बात कही.



सीएम ने चुनावी सभा को संबोधित किया


मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद भीड़ ने जमकर तालियां बजाई. जनसेवा शिविर के बाद सीएम शिवराज ने रोड शो भी किया. उन्होंने बस स्टैंड में चुनावी सभा को संबोधित किया. डिंडोरी में इन दिनों नगरीय निकाय चुनावों का भी शोर है. सीएम शिवराज का नायक वाला अवतार चुनावी रणनीति भी मानी जा रही है. मध्य प्रदेश में 46 नगरीय निकायों में मतदान होना है.


ये भी पढ़ेंः MP News: सीएम शिवराज ने लगाई अधिकारियों की क्लास, कहा- जनता तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ, गड़बड़ी की तो खैर नहीं


MP: सीहोर ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को नहीं मिल रही एक्स-रे प्लेट, मोबाइल का फोटो देख डॉक्टर कर रहे इलाज