Indore: टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर इंदौर में BJP का कार्यक्रम, सीएम शिवराज करेंगे प्रतिमा का अनावरण
मध्य प्रदेश में कल आदिवासी जननायक टंट्या मामा का बलिदान दिवस मनाया जाएगा. बलिदान दिवस पर इंदौर में टंट्या मामा की विशाल प्रतिमा का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनावरण करेंगे.
Indore News: मध्य प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) से पहले बीजेपी (BJP) की नजर आदिवासियों पर है. आदिवासी वोटर को साधने के लिए बीजेपी मैदान में आ चुकी है. जनजातीय नायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर इंदौर में बीजेपी एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) टंट्या मामा की विशाल प्रतिमा का अनावरण करेंगे. नेहरू स्टेडियम में बलिदान दिवस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं.
कल है आदिवासी जननायक टंट्या भील का बलिदान दिवस
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. उनके साथ इंदौर संभागायुक्त पवन शर्मा, कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र, एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर भी थे. उन्होंने नेहरू पार्क में चल रहे कामों का जायजा लेकर यातायात और पार्किंग की उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. आपको बता दें मध्य प्रदेश में 4 दिसंबर को आदिवासी जननायक टंट्या भील का बलिदान दिवस मनाया जा रहा है.
सीएम शिवराज इंदौर में विशाल प्रतिमा का करेंगे अनावरण
बलिदान दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भंवरकुआं चौराहे पर टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. सीएम शिवराज यात्रा के रूप में शामिल होकर नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे. नेहरू स्टेडियम पहुंचने के बाद आदिवासियों की जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की जा रही है. इंदौर में पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा हुआ है. भारत जोड़ो यात्रा पर मध्य प्रदेश आए राहुल गांधी ने टंट्या मामा के परिवार से मुलाकात की थी. बीजेपी की कवायद को राहुल गांधी की काट के तौर पर देखा जा रहा है. जनजातीय नायक पर कार्यक्रम कर बीजेपी आदिवासियों को रिझाने में पीछे नहीं रहना चाहती.