सीहोर: मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में आयोजित प्राकृतिक खेती कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती केवल कर्मकांड नहीं है. यह धरती को बचाने का अभियान भी है. यह नदियों को बचाने का अभियान है.यह इंसान की जिंदगी बचाने का अभियान है. उन्होंने कहा कि यह धरती केवल मनुष्यों के लिए नहीं है, पशु-पक्षी, कीट-पतंगे, जीव-जंतुओं के लिए भी है. उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद ने अनकों जीव-जंतु, कीट मित्रों को भी समाप्त कर दिया है. धरती का स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हम जितनी मात्रा में रासायनिक खाद डाल रहे हैं, कीटों को मारने के लिए अलग-अलग दवाइयां डालते हैं, उससे केवल कीट नहीं मरते बल्कि उस फसल को जब हम भोजन के रूप में ग्रहण करते हैं तो उससे हमारी सेहत को नुकसान पहुंचता है. वह कैंसर जैसी घातक बीमारी को जन्म देता है.
मुख्यमंत्री ने रासायनिक खाद के क्या दुष्परिणाम बताए
मुख्यमंत्री ने कहा कि केमिकल फर्टिलाइजर से धरती से मित्र कीट समाप्त हो रहे हैं. केंचुआ समाप्त हो रहे हैं. धरती का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. पंजाब में जाकर देखिए खेती की उर्वरा शक्ति समाप्त हो रही है. उन्होंने कहा, ''मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने धरती बचाने का अभियान चलाया है.मिट्टी बचाओ, धरती बचाओ.''
उन्होंने कहा कि हमें धरती को आने वाली पीढ़ियों के लिए रहने देना है या नहीं. ये धरती केवल अपनी बपौती नहीं है. हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी है. उनको क्या स्वस्थ और जिंदा रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने ककहा कि हम धीरे-धीरे रासायनिक खेती को कम कर प्राकृतिक की तरफ बढ़ें. अद्भुत है प्राकृतिक खेती. पिछले दिनों गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत मध्य प्रदेश प्रवास पर आए थे. उन्होंने प्राकृतिक खेती पर बहुत अच्छा मार्गदर्शन दिया.
मुख्यमंत्री खुद करेंगे प्राकृतिक खेती
उन्होंने कहा, ''मैंने स्वयं तय किया है कि पांच एकड़ भूमि में इसी खरीफ की फसल से मैं भी प्राकृतिक खेती शुरू करूंगा. मेरी किसान भाइयों से अपील है कि आप भी अपने खेत के आधे हिस्से में प्राकृतिक खेती शुरू कीजिए.'' उन्होंने कहा कि आज से प्रदेश के 17 जिलों में प्राकृतिक खेती के लिए प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर हर जिले में आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें
Sidhi News: टेस्ट ड्राइव के लिए आया युवक गाड़ी लेकर फरार, बड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने पकड़ा