Transfer of Scholarship for OBC Students: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पिछड़ा वर्ग के छात्रों को सौगात दी. 2 लाख 40 हजार छात्रों को छात्रवृत्ति राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया. 331 करोड़ रुपये छात्र-छात्राओं के खाते में ट्रांसफर किए गए. सिर्फ सीहोर जिले में वर्ष-2020-21 की छात्रवृत्ति राशि 6 करोड़ 26 लाख 23 हजार 16 रुपये 8139 छात्र-छात्राओं को मिली और सत्र 2021-22 की 1 करोड़ 8 लाख 37 हजार 657 रुपये छात्रवृत्ति राशि 1294 छात्र-छात्राओं के खाते में ट्रांसफर की गई. 


पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति राशि वितरण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटा-बेटी को पढ़ाना. दूसरी जगह भेजकर पढ़ाई का खर्चा उठाना सभी माता पिता के लिए संभव नही होता. किसान की अर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती कि बच्चों की शिक्षा आसानी से दिला सके.


पिछड़ा वर्ग छात्रों की छात्रवृत्ति सीएम ने किया ट्रांसफर


उन्होंने कोलकाता से एमबीए कर रहे बुधनी के छात्र शुभम विशकर्मा की पढ़ाई की जानकारी हासिल की. शिवराज शुभम के पिता सुजान विश्वकर्मा से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. उन्होंने सुजान सिंह को बेटे की पढ़ाई के लिए आशान्वित किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने शुभम की फीस छात्रवृति के माध्यम से जमा करा दी है. शिवराज सिंह चौहान ने शुभम के पिता  से व्यवयाय की भी जानकारी ली.  सुजान विश्वकर्मा ने बताया कि लकड़ी के खिलौने बनाने का छोटा सा व्यापार है और उसी व्यापार से परिवार का भरण पोषण होता है. बेटे शुभम की फीस 11 लाख रूपये से भी अधिक है.


Ujjain: 'संस्कृत विज्ञान की रही है भाषा', विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल मंगूभाई पटेल


पिता ने बेटे की पढ़ाई की फीस जमा करने दिया धन्यवाद


पिता ने बेटे की पढ़ाई की फीस जमा करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थिक रूप से कमजोर परिवार के अनेक बच्चे प्रतिभावान हैं. उनकी उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने संबल योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि अब कोई भी प्रतिभावान बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा. वर्ष 2021-2022 में दाखिला पाए बच्चों की छात्रवृत्ति के लिए नया पोर्टल बनाया गया है. छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन मिलने पर स्कॉलरशिप स्वीकृत कर वितरण किया जाएगा.


मध्य प्रदेश में पहले से ज्यादा प्रभावी होगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, अब जनता के सुझावों को मिलेगी तरजीह