MP: करवा चौथ पर सीएम शिवराज ने परिवार संग की पूजा, चांद देखकर पत्नी ने खोला व्रत
Karwa Chauth: सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने आज करवा चौथ का व्रत रखा और चांद दिखने पर उन्होंने अपना व्रत तोड़ा.
![MP: करवा चौथ पर सीएम शिवराज ने परिवार संग की पूजा, चांद देखकर पत्नी ने खोला व्रत MP CM Shivraj Singh Chouhan wife Sadhna Singh Chouhan breaks Karwa Chauth fast at sighting of moon MP: करवा चौथ पर सीएम शिवराज ने परिवार संग की पूजा, चांद देखकर पत्नी ने खोला व्रत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/a9f098f5313f19e85bf52881ffd92f8e1665680227376340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karwa Chauth 2022: देश भर के साथ-साथ मध्य प्रदेश में आज धूमधाम से करवा चौथ का त्योहार मनाया गया. इस दौरान मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की पत्नी साधना सिंह चौहान (Sadhna Singh Chouhan) ने भी पति शिवराज सिंह चौहान की लंबी आयु और स्वस्थ की कामना करते हुए व्रत रखा था और चांद दिखने पर उन्होंने करवा चौथ का व्रत तोड़ा. सीएम ने परिवार के साथ पूजा भी और उन्होंने सभी माताओं और बहनों को करवा चौथ की बधाई दी.
करवा चौथ के त्योहार पर चंद्रमा की विशेष पूजा होती है. चांद दिखने के बाद आज महिलाओं ने अपना व्रत खोला. सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसमें खाने के बाद हिंदू मान्यता के अनुसार हर साल कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर करवा चौथ का व्रत मनाया जाता है. इस व्रत के पीछे महिलाओं की मंशा केवल एक ही रहती है कि उसके पति की लंबी आयु हो और वह जीवन भर पति के साथ रहे.
करवा चौथ का त्योहार बहुत ही पवित्र पर्व माना गया है. ये सुहागिनों का सबसे प्रिय त्योहार है. इस दिन चंद्रमा को देखकर व्रत खोला जाता है. इस दिन पत्नी उपवास रखती है ताकि अपने पति के लिए लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद प्राप्त कर सके.
विवाहित महिलाएं भोजन और पानी के बिना 'निर्जला' व्रत का पालन करती हैं और चंद्रमा उपवास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. चंद्रमा के दर्शन के बाद महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं. करवा चौथ पर व्रती को चंद्रमा का बेसब्री से इंतजार रहता है.
आज इंदौर के सेंट्रल जेल में भी महिला कैदियों ने भी करवाचौथ का व्रत रख इस पर्व को मनाया. जेल में सजा काट रहे मुस्लिम जोड़े ने भी इस त्यौहार में भाग लिया.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)