Bhopal News: परिवार संग पुडुचेरी से लौटे सीएम शिवराज सिंह चौहान, आज मंत्रियों को देंगे चुनावी टिप्स
आज की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने सहयोगी मंत्रियों को चुनावी टिप्स देंगे. मंत्रियों को जनता से सीधा संवाद बनाए जाने के भी निर्देश दिए जा सकते हैं.
Bhopal News: चुनावी साल की शुरुआत हो गई है. 2023 के अंत महीनों में मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव संभव है. ऐसे में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं. सीएम शिवराज आज चार दिवसीय यात्रा से लौटते ही मंत्रियों व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम शिवराज आज मंत्रियों को चुनावी टिप्स देंगे.
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार समेत 28 दिसंबर की रात पुडुचेरी गए थे. सीएम शिवराज यहां महर्षि अरविंद के आश्रम में रुके और आध्यात्मिक शंति के साथ उन्होंने नए साल में सरकार की रणनीति पर भी चिंतन किया. आज सीएम शिवराज सिंह चौहान वापस भोपाल लौट रहे हैं. सीएम यहां आते ही मंत्रियों और अफसरों के साथ बैठकर करेंगे. सीएम जब भी आध्यात्मिक यात्रा से लौटते हैं तो कुछ नया करने की चाह लेकर आते हैं.
मंत्रियों को दिए जाएंगे टिप्स
माना जा रहा है कि आज की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने सहयोगी मंत्रियों को चुनावी टिप्स देंगे. मंत्रियों को अपने प्रभारी जिले में लगातार सक्रियता बनाने के साथ ही उन्हें जनता से सीधा संवाद बनाए जाने के भी निर्देश दिए जा सकते हैं. इसके अलावा इंदौर में आठ से दस जनवरी तक प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन और 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित होने वाले इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी.
बैठक में ये रहेंगे शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री, मुख्य सचिव, सभी विभागों के अपर सचिव, प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्षों को बुलाया गया है. इस बैठक में साल 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर खास रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा.
ये भी पढ़ें