Shivraj Singh Chouhan Birthday: दो दिन बाद पांच मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 हजार 360 दिन के यानी पूरे 64 साल के हो जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान के 64वें जन्मदिन पर विशेष तैयारी की गई है. लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana 2023) का शुभारंभ कर मुख्यमंत्री के जन्मदिन को यादगार बनाया जाएगा. प्रदेश के 413 निकायों में शिव वाटिका भी बनाई जाएगी. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Urban Development Minister Bhupendra Singh) ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन्मदिन पांच मार्च को लाडली बहना योजना का शुभारंभ करेंगे.


5 मार्च को मुख्यमंत्री 64 साल के हो जाएंगे 


पांच मार्च को ही सभी 413 नगरीय निकायों में शिव वाटिका बनाई जाएगी. शिव वाटिका में 23 हजार 360 पौधे लगाये जाएंगे. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के मुताबिक पांच मार्च को मुख्यमंत्री चौहान 23 हजार 360 दिन के हो जाएंगे. इसी उपलक्ष्य में 23 हजार 360 पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है. पौध रोपण सुबह आठ बजे से सभी नगरीय निकायों में होगा. भूपेन्द्र सिंह ने प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई को पांच मार्च के कार्यक्रम पौध रोपण की सभी तैयारियां समय-सीमा में पूरी करने को कहा है. उन्होंने तैयारियों की समीक्षा भी की. 


महिलाएं करेंगी शिव वाटिका में पौधरोपण


नगरीय विकास मंत्री सिंह के मुताबिक शिव वाटिका में महिलाओं के पौध रोपण को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित मुख्यमंत्री को जन्मदिन पर पौध रोपण सबसे बड़ा उपहार होगा. पौध रोपण की तैयारी आज से शुरू हो गई है. स्थानीय प्रजाति के पौधों को प्राथमिकता से लगाया जायेगा. कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध नागरिक, जन प्रतिनिधि, महिला स्वयंसेवी संगठन, प्रबुद्ध महिलायें, महिला पार्षद भी शामिल रहेंगे.


MP Board Exam 2023: बोर्ड एग्जाम में 10 मिनट लेट पहुंचीं दो छात्राओं को नहीं दी एंट्री, सेंटर हेड को हटाया गया