MP News:  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan) आज प्रदेश की करीब 3 लाख से अधिक लाड़लियों को छात्रवृत्ति की सौगात देने जा रहे हैं. राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़लियों को यह सौगात देंगे. दोपहर लगभग 3 बजे आयोजित समारोह में सीएम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी करेंगे.


3 लाख लाडलियों को बांटी जाएगी छात्रवृत्ति
यह कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा. कार्यक्रम में करीब 3 लाख लाड़ली लक्ष्मियों को छात्रवृत्ति बांटी जाएगी इसके अलावा किसी भी क्षेत्र में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाली लाड़लियों का भी सम्मान किया जाएगा.


छात्रों के बैंक खातों में जमा होगी राशि
कार्यक्रम में सीएम पहले प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आने वाली बालिकायों से संवाद करेंगे और फिर कुछ लाडलियों को छात्रवृत्ति की राशि चेक सौंपेंगे. शेष लड़कियों के बैंक खाते में सीधे छात्रवृत्ति की रकम ट्रांसफर की जाएगी. बता दें कि राज्य सरकार लाडली लक्ष्मी योजना के तहत कक्षा 6 में पढ़ने वाली लाडली लक्ष्मी को दो हजार रुपये, कक्षा 9 में पढ़ने वाली को चार हजार रुपये, जबकि 11वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं को छह-छह हजार रुपये छात्रवृत्ति देती है.


जल्द मिलेगा लाड़ली बहन योजना का भी फायदा
 इस मौके पर शिक्षा, साहित्य, कला, संस्कृति, खेलकूद, विज्ञान या अन्य किसी क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाली लड़कियों को भी सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. चुनावी साल में शिवराज सरकार इस पर विशेष ध्यान दे रही है. आपको बता दें कुछ दिनों पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में जल्द लाड़ली बहन योजना शुरू किये जाने का भी ऐलान किया था, इसके तहत हर महिला को प्रत्येक महीने 1 हजार रुपए दिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


MP News: ...तो अदालतों के सारे केस धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को सौंप दें? जाने किसने कही यह बात