सीहोर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 मई को सलकनपुर पहुंचेंगे. वो पर्यटन निगम के 43 करोड़ 69 लाख 72 हजार रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. इसके साथ ही वो बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 3700 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे. वो सलकनपुर में ही कोरकु समाज की धर्मशाला का भी भूमिपूजन करेंगे. सलकनपुर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं. इस अवसर पर पर भंडारे की व्यवस्था भी की गई है.
कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर और एसपी मयंक अवस्थी ने सलकनपुर में समीक्षा बैठक आयोजित कर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की गई गतिविधियों की समीक्षा की. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग, आवागमन आदि की व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की. बैठक में अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम के बेहतर और सफल आयोजन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए.
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
समीक्षा बैठक के पश्चात कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रमस्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रमस्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कार्यक्रमस्थल पर वाहनों की पार्किंग, पेयजल, हितग्राहियों और दर्शकों की बैठक व्यवस्था, आगमन, निर्गम आदि की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया. समीक्षा बैठक में सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, एएसपी गीतेश गर्ग और एसडीएम राधेश्याम बघेल उपस्थित थे.
इन निर्माण एवं विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री देवीधाम सलकनपुर में आयोजित कार्यक्रम में 43 करोड़ 69 लाख 72 हजार रूपये के अनेक निर्माण और विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री 06 करोड़ 40 लाख 95 हजार रूपये की लागत से देवीधाम सलकनपुर में शिव मंदिर के समीप पार्किंग और शिव मंदिर के विभिन्न विकास कार्य, 16 करोड 99 लाख 14 हजार रूपये की लागत से मंदिर परिसर का विकास-सौन्दर्यीकरण और भोजशाला व सूर्य द्वार का नवीनीकरण, 11 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपये की लागत से मेला ग्राउंड का विकास, सिंह द्वार का विस्तार कार्य और सरोवर का सौन्दर्यीकरण कार्य और 8 करोड़ 73 लाख 97 हजार रूपये की लागत से 125 नवीन दुकानों का निर्माण और 06 भव्य प्रवेश द्वारों के निर्माण और विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे.
यह भी पढ़ें