MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. किसानों को बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं की चमक फीकी पड़ने का डर सता रहा है. होली के पहले दिन धुलेंडी पर सीहोर सहित आधा दर्जन से अधिक जिलों में बारिश हुई. बता दें मध्य प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से बेमौसम बारिश का दौर जारी है. भोपाल सहित सीहोर में शनिवार और सोमवार को आंधी, बारिश और ओलों की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ. बेमौसम बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा. खेतों में खड़ी फसल कटने का इंतजार कर रही है. बुधवार को सीहोर-शिवपुरी सहित आधा दर्जन से अधिक जिलों में हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बारिश हुई. तेज हवा, बारिश और ओलों की वजह से खेतों में खड़ी किसानों की फसलें आड़ी हो गईं.
बेमौसम बरसात से खड़ी फसल हुई आड़ी
कृषि वैज्ञानिक मानते हैं कि किसानों को बेमौसम बारिश का खामियाजा भुगतना पड़ा है. बारिश की वजह से गेहूं की चमक फीकी पड़ जाएगी. किसानों की परेशानी पर प्रदेश सरकार ने मरहम लगाने का प्रयास किया. मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया है कि किसानों के खेतों का सर्वे कराकर नुकसान की भरपाई कराई जाएगी. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि किसान की क्षति सरकार की क्षति है. किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. नुकसान का आंकलन कर किसानों की छतिपूर्ति की जाएगी. बीमा कंपनी को भी निर्देशित कर दिया गया है.
आधा दर्जन से अधिक जिलों में नुकसान
बता दें सोमवार को हुई बेमौसम बरसात से आधा दर्जन से अधिक जिलों में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. किसानों की फसलें खेतों में ही आड़ी हो गई हैं. मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, भोपाल सहित अनेक जिलों में आंधी, बारिश और ओलों ने नुकसान पहुंचाया है. मौसम विभाग का अनुमान सटीक साबित हुआ. तीन दिन तक तेज हवा और बारिश के साथ ओला पड़ने की संभावना जताई थी. बुधवार को भी सीहोर-शिवपुरी सहित आधा दर्जन से अधिक जिलों में बेमौसम बरसात हुई.
Watch: दहकते अंगारों पर नंगे पैर चलने की अनूठी परंपरा, होली के दूसरे दिन जान जोखिम में डालते हैं लोग