MP News: उज्जैन और इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे CM मोहन यादव, 1 फरवरी को भोपाल होंगे रवाना
Ujjain News: मध्य प्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री बुधवार को उज्जैन और इंदौर में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे हैं. उनका हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया.
CM Mohan Yadav Visit Ujjain: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मांगलिक कार्यों में शामिल होने के लिए बुधवार को उज्जैन पहुंचे. उनका हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया. उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह इंदौर में आयोजित कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके बाद फिर भोपाल के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का उज्जैन ही नहीं बल्कि इंदौर से भी काफी गहरा नाता रहा है. इसी के चलते मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भी उज्जैन-इंदौर पहुंच रहे हैं. बुधवार (31 जनवरी) को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शाम को हवाई मार्ग से उज्जैन पहुंचे. उज्जैन में कुछ मांगलिक कार्यों कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे इंदौर के लिए रवाना होंगे.
उज्जैन में भी रुक सकते हैं सीएम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जो अधिकृत दौरा सामने आया है उसके मुताबिक वे इंदौर में भी विवाह समारोह में शामिल होने के बाद सीधे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे. बीजेपी के कुछ सूत्रों का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन में भी रात को रुक सकते हैं. बाद में गुरुवार (1 फरवरी) सुबह भोपाल के लिए रवाना होंगे. उनके उज्जैन और इंदौर में आयोजित कार्यक्रमों के निपटने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
मुख्यमंत्री के घर भी बजेगी शहनाई
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पुत्र वैभव यादव की फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में विवाह तय हुआ है. 24 फरवरी को विवाह का आयोजन रखा गया है. पूरा परिवार अभी से शादी की तैयारी में जुट गया है. फरवरी माह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भी उज्जैन दौरा अधिक लगने की संभावना है. हालांकि शनिवार रविवार अक्सर उज्जैन में ही रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Rains: ठंड और कोहरे के बीच दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश, देखें तस्वीरें