MP College Admissions 2022 For UG & PG Classes New Process: मध्य प्रदेश (MP Colleges) के कॉलेजों में एडमिशन (MP College Admissions 2022) लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. इस बार से एमपी के कॉलेजों के एडमिशन प्रॉसेस (MP College Admission Process Changed) में कई बदलाव किए जा रहे हैं. इसमें एक मुख्य बदलाव है कॉलेज के लेवल पर काउंसलिंग का पूरी तरह ऑनलाइन होना. अब कॉलेज लेवल पर काउंसलिंग (MP College Admissions Online Counselling) में शामिल होने के लिए छात्रों को कॉलेज नहीं जाना होगा. ये काम ऑनलाइन ही पूरा किया जाएगा. इस बार ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में एक चरण और तीन कॉलेज लेवल काउंसलिंग राउंड होंगे.
इस तारीख से शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया –
मध्य प्रदेश के कॉलेजों (MP Colleges UG & PG Admissions 2022) में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया 17 मई 2022 से शुरू होगी. इस बार स्पोर्ट्स, आर्ट्स, एनसीसी, एनएसएस वगैरह के छात्रों के लिए पांच-पांच सीटें बढ़ाई गई हैं.
बिना रिजल्ट कैसे होगा एडमिशन –
अभी कई बोर्ड्स जैसे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं और कई कॉलेजों के यूजी के फाइनल ईयर के एग्जाम भी खत्म नहीं हुए हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि ऐसे छात्र बिना फाइनल रिजल्ट के कैसे एडमिशन लेंगे.
इसका जवाब ये है कि सीबीएसई के स्टूडेंट्स पहले टर्म की परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर अप्लाई कर सकते हैं. और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए यूजी कोर्स के दो सालों के अंकों को आधार बनाया जाएगा.
फोन पर मिलेगी जानकारी –
छात्रों के डॉक्यूमेंट्स में कोई समस्या होने पर उन्हें फोन पर इस बारे में सूचना दी जाएगी. ये सूचना एसएमएस के माध्यम से भी दी जा सकती है. आवेदक को समय सीमा के अंदर ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स से वैरीफिकेशन कराना होगा. ट्रांसफर सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि नहीं चाहिए होंगे.
यह भी पढ़ें: