MP Colleges Last Date Of Admission: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कॉलेजों में इस बार एडमिशन प्रॉसेस (MP College Admissions 2022) जल्दी खत्म किया जाएगा ताकी कोर्स समय से पूरा किया जा सके. कोर्स टाइम से खत्म हो पाए इसलिए कॉलेज खोले भी जल्दी जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी के कॉलेज इस बार एक जुलाई से खोल (MP Colleges Opening Date) दिए जाएंगे. यही नहीं इस बार मध्य प्रदेश के कॉलेजों में अगस्त के बाद एडमिशन नहीं लिए जाएंगे. इसके लिए प्रशासन ने 14 अगस्त की तारीख (MP Colleges Last Date Of Admission) तय की है. एमपी के कॉलेजों में इस बार 14 अगस्त के बाद एडमिशन नहीं होंगे.


केवल इस केस में मिलेगा तय तारीख के बाद एडमिशन –


बता दें कि एमपी के कॉलेजों में एडमिशन (Madhya Pradesh College Admissions 2022) की लास्ट डेट 14 अगस्त है. इस तारीख के बाद केवल ट्रांसफेर केस को ही एडमिशन दिया जाएगा. जो छात्र कहीं से ट्रांसफर होकर आएंगे उन्हें एडमिशन के लिए मना नहीं किया जाएगा. इस दौरान कॉलेजों में साथ में पढ़ाई भी चलती रहेगी.


पिछली बार नहीं खत्म हुआ था कोर्स –


मध्य प्रदेश के कॉलेजों में इस बार एडमिशन शुरू भी जल्दी किए जा रहे हैं. 17 मई से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पहले राउंड के बाद कॉलेज लेवल काउंसलिंग शुरू होगी. इसके तीन राउंड होंगे.


पिछले साल एडमिशन प्रॉसेस देर तक चला था, दिसंबर तक एडमिशन लिए गए थे. इससे पहले साल के छात्रों का कोर्स भी खत्म नहीं हो पाया था. इससे बचने के लिए इस बार एडमिशन जल्दी बंद कर दिए जाएंगे. बता दें कि एमपी में पिछले साल से नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू हो गई है.


यह भी पढ़ें:


CUET 2022: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन, अभी तक हुए करीब 10 लाख रजिस्ट्रेशन, ये है लास्ट डेट 


Delhi Students Free Coaching: अब दिल्ली के 12वीं के छात्र मुफ्त में कर सकेंगे नीट और जेईई परीक्षाओं की तैयारी, जानिए - क्या है प्लान