FIR On Digvijaya Singh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रामनवमी पर हुई हिसा तो फिलहाल ठंडी हो चुकी है लेकिन राज्य की सियासत गरमाई हुई है. राज्य में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर दिग्विजय सिंह और शिवराज सरकार आमने-सामने हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पर उनके एक कथित विवादित ट्वीट को लेकर अबतक 4 केस दर्ज दो चुके हैं. इस बीच कांग्रेस नेता सिंह पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
बता दें कि रामनवमी पर मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा पर ट्वीट करने के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ होशंगाबाद में FIR दर्ज की गई है. अबतक उनपर कुल 4 केस दर्ज हो चुके हैं. अब इसपर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रेम सद्भाव फैलाने पर जितनी भी FIR होगी मंजूर है.
एफआईआर को लेकर कही ये बात
कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि ट्वीट की गई फोटो गलत थी तो उसे मैंने हटा लिया था. बीजेपी मेरे खिलफ एजेंडा चला रही है. उन्होंने कहा कि मुझपर 1 नहीं, 1 लाख FIR दर्ज करें, मुझे डर नहीं है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि साम्प्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने पर कितने ही मामले दर्ज हो जाएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैंने ट्वीट करके सवाल पूछा, क्या ये ठीक नहीं है. ट्वीट से फोटो डिलीट करने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो खरगोन की नहीं थी इसलिए मैंने डिलीट कर दिया.
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट किया था, जिसमें एक फोटो भी थी. उसे खरगोन में भड़की हिंसा का बताया गया, लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया. इस पर बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर जानबूझकर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. एमपी सरकार ने दिग्विजय सिंह का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने की मांग की.
MP बीजेपी चीफ ने गिरफ्तारी को लेकर ये कहा
मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि दिग्विजय सिंह की अब गिरफ़्तारी होगी. वो बचेंगे नहीं, उन्होंने बड़ा अपराध किया है. साथ ही जो बुलडोजर पॉलिटिक्स चल रही है उसमें जो दंगाई हैं उन पर करवाईं की जा रही है. किसी बेगुनाह को नहीं अपराधी को ही जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें-
MP News: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में की मुलाकात