जीतू पटवारी के खिलाफ अजय चौरड़िया ने खोला मोर्चा, विरोध के बाद नोटिस जारी
MP Congress News: कांग्रेस नेता अजय चौरड़िया ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर संगठन की उपेक्षा, मनमाना टिकट वितरण का आरोप लगाया है. संगठन ने चौरड़िया को नोटिस जारी किया है.
Ajay Chordia Targeted Jeetu Patwari: कांग्रेस में एक बार फिर घमासान शुरू हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ कल व्यापार, उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरड़िया ने मीडिया के सामने कई सवाल खड़े कर दिये.
आरोप लगाया कि पटवारी नेताओं, कार्यकर्ताओं की नहीं सुन रहे हैं और उनकी मनमानी के कारण ही पार्टी लोकसभा चुनाव सभी सीट पर हार गई. अजय चौरड़िया ने कहा कि अपनी विधानसभा राऊ में ही पटवारी चुनाव हार गये और लोकसभा में भी पार्टी नहीं जीत पाई.
इस विरोध के बाद शाम को ही संगठन ने अजय चीरड़िया को नोटिस जारी कर दिया और 2 दिन में जवाब मांगा है. वे बोले में जवाब दूंगा. इधर पटवारी समर्थकों का कहना है कि श्री चौरड़िया का पार्टी से निष्कासन भी हो सकता है. प्रदेश में कांग्रेस की हालत वैसे तो कई वर्षों से अच्छी नहीं है, मगर अब सभी पार्टी में अंतर्कलह फिर शुरू हो गई है. पिछले साल विधानसभा चुनाव फिर इस साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह हारी है.
विधानसभा चुनाव के बाद आरोपी
जीतू पटवारी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. मगर आरोप के तहत पटवारी निष्क्रिय हैं और नेताओं कार्यकर्ताओं से न तो मिलते हैं और न ही नेताओं पदाधिकारियों को समय देते हैं. चोरडिया ने कल पत्रकारों से चर्चा में करीब 40 मिनट तक पटवारी के विरोध में कई बातें सुनाई. चुनावी हार से चौरड़िया काफी खफा दिखे कई सीटों पर विरोध के बाद मनमानी से टिकिट देने के आरोप भी लगाए.
'पार्टी में नहीं रहेंगे अजय चौरड़िया'
जब अजय चौरड़िया से पूछा गया कि केंद्रीय संगठन से कोई बात हुई तो जवाब नहीं दे पाए और इतने दिनों बाद सामने क्यों आए तो कहा कि पूरे प्रदेश के दौरे पर था और हर वर्ग के व्यक्ति से कांग्रेस के बारे में फीडबैक ले रहा था. दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शाम को ही संगठन ने नोटिस जारी कर दिया और अब वो चौरड़िया ने जवाब देने की तैयारी की है. वहीं पटवारी समर्थकों का कहना है कि अब अजय चौरड़िया पार्टी में नहीं रहेंगे. उन्हें अनुशासनहीनता के तहत पार्टी से निकाला जा सकता है. प्रदेश के किसी बड़े नेता से चर्चा होने के सवाल पर भी वे सही जवाब नहीं दे पाए.
ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने जीती प्रतिष्ठा की जंग! अमरवाड़ा सीट जीतने पर जताया मतदाताओं का आभार