(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Politics: तस्वीरों को जरिए बीजेपी की घेरने की कोशिश में कांग्रेस, समझें पार्टी की रणनीति
बीजेपी को घेरने की फिराक में लगी मध्यप्रदेश कांग्रेस को मौका हाथ आ गया. फोटो शेयर कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों पार्टियों को मौके की तलाश है.
MP Politics: मध्य प्रदेश में चुनावी आहट तेज होने के साथ सियासी दलों की एक दूसरे को घेरने की कोशिशें तेज हो गई हैं. कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी (BJP) को फोटो के जरिए घेरने के साथ हमला भी बोला है. राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव (Assembly Election) होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर दोनों प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस आक्रामक रुख अपना रहे हैं. मौका मिलने की देर होती है. हमला करने में कोई पीछे नहीं रहता. अभी हाथ में आए मौका को कांग्रेस ने भुनाया है.
हत्यारोपी की फोटो सीएम शिवराज के साथ
पिछले दिनों भिंड में दो गुटों की भिड़ंत हो गई थी. मामला पंचायत चुनाव की रंजिश का था. खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई. धुआंधार फायरिंग के जरिए हत्याकांड को अंजाम दिया गया. हत्याकांड के आरोपी निशांत त्यागी उर्फ बंटी की एक फोटो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के साथ ट्वीटर पर साझा कर कांग्रेस ने हमला बोला है. मीडिया विभाग के प्रमुख केके मिश्रा ने लिखा है, शिवराज सिंह चौहान आप तो अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितेषी हैं?
भिंड के मेहगांव में रविवार को हुआ तिहरा हत्याकांड सरपंच पद पर अजा वर्ग के आरक्षण और चुनावी परिणीति का हिस्सा है. हत्यारे कोई और नहीं आप के बगल में खड़े बंटी त्यागी हैं. आप अपराधियों को कहते हैं प्रदेश छोड़ दो, आपकी बगल में है. मालूम हो कि मेहगांव के पचोर में पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का 15 लोगों को आरोपी बनाया है. पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य 10 फरार हैं.
हाथ में आए मौका को कांग्रेस ने ऐसे भुनाया
एक अन्य फोटो उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) का कांग्रेस की ओर से ट्विटर पर साझा किया गया है. तस्वीर में उच्च शिक्षा मंत्री यादव को नोट बांटते हुए दिखाया गया है. धार में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान किए जा रहे जनसंपर्क की फोटो पर कांग्रेस ने वार किया है.
राज्य निर्वाचन आयोग, मप्र के निर्वाचन पदाधिकारी क्या प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री @DrMohanYadav51 की उनके ही द्वारा,उनके ही अधिकृत ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई इस तस्वीर पर कोई कार्यवाही करेगा जिसमें वे धार जिले में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार में मतदाताओं को नोट बांट रहे हैं? pic.twitter.com/q8EniM4jJM
— KK Mishra (@KKMishraINC) January 16, 2023
फोटो को साझा करते हुए के के मिश्रा ने लिखा है, राज्य निर्वाचन आयोग, मध्य प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी क्या प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की उनके ही द्वारा उनके ही अधिकृत ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई उस तस्वीर पर कोई कार्यवाही करेगा, जिसमें वे धार जिले में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार में मतदाताओं को नोट बांट रहे हैं. कुल मिलाकर कांग्रेस की बीजेपी के हर नेता की गतिविधि पर नजर है और तस्वीरें सामने आने पर हमला बोलने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रही है.
MP News: सांसद रमाकांत भार्गव को ढूंढने निकले कांग्रेस कार्यकर्ता, थाने में दिया गुमशुदगी का आवेदन