MP: इंदौर के युगपुरुष बालिका गृह कांड में कांग्रेस का बड़ा दावा, 'चार बच्चियां लापता, सरकारी धन का...'
MP News: एमपी में इंदौर के बालिका गृह की बच्चियों की मौत मामले में राजनीति शुरू हो गई है. विपक्षी कांग्रेस ने महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
MP Latest News: कांग्रेस ने युगपुरुष अनाथ आश्रम (Yugpurush Ashram) को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. पार्टी का आरोप है कि आश्रम संचालकों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर शासकीय धनराशि का न केवल जमकर हेरफेर किया है बल्कि सात बच्चों की मौत के बाद अब यहां की चार लड़कियां गायब हैं. वहीं करीब 18 से 22 साल की अन्य 15 लड़कियां संस्था के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद से ही गायब हैं.
कांग्रेस महासचिव राकेश यादव ने कहा कि चौंकाने वाली बात यह है कि यह सारी जानकारी जिले के महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को है लेकिन इस पूरे कारनामे में विभाग के अधिकारियों मिलीभगत होने के बाद अब अधिकारी भी युगपुरुष धाम आश्रम के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बेबस नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस ने लापता लड़कियों का ब्यौरा किया जारी
कांग्रेस कमेटी महासचिव राकेश सिंह यादव ने आज सबूतों सहित मोहन यादव सरकार और महिला बाल विकास अधिकारी की लीपापोती की धज्जियां उड़ाते हुए युगपुरुष अनाथ आश्रम को लेकर बड़ा दावा किया है. राकेश सिंह ने बताया कि युगपुरुष अनाथ आश्रम में अधिकारियों अनिता शर्मा,तुलसी शादीजा और बुधौलिया ने मिलकर चार लड़कियों को ग़ायब कर दिया है. यह लड़की लापता है या उनकी मौत हो गई है इनके बारे में अब तक कुछ पता नहीं चला है. इस बात की प्रबल संभावना है कि इन चारों की मौत के बाद अज्ञात बताकर ठिकाने लगा दिया हो. राकेश सिंह यादव ने इन लड़कियों के नाम और आधार नंबर भी जारी किए हैं.
बर्थ डे पार्टी में लड़कियों की होती थी सप्लाई?
इतना ही नहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कुछ लड़कियों को बर्थ डे पार्टियों और फार्म हाउस पार्टियों में अवैध तरीके से प्राइवेट कारों से पहुंचाया जाता रहा है. इन लड़कियों को पार्टियों में क्यों पहुंचाया जाता रहा है. यह भी गंभीर जांच का विषय हैं. बड़ी उम्र की लड़कियों को कौन से अधिकारियों के आदेश पर अनाथ आश्रम में रखा गया था. जबकि अनेक बड़ी उम्र की लड़कियां अनाथ नहीं थी. अनाथ आश्रम में बच्चों की मौत के बाद अचानक बवंडर होने के तत्काल बाद ही अनिता शर्मा, तुलसी शादीजा और बुधौलिया ने रातोंरात सारी बड़ी लड़कियों को ग़ायब करा दिया. यह भी घोर आश्चर्य का विषय है कि 18 वर्ष की उम्र की 9 लड़कियों में से एक भी लड़की बीमार नहीं हुई थी.
डोनेशन को अधिकारियों ने लगाया ठिकाने- कांग्रेस
राकेश सिंह यादव का कहना है कि इस पूरे मामले में चौंकाने वाला पहलू यह भी है कि यह सारी जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को होने के बावजूद भी विभाग के अधिकारी की मिलीभगत के कारण आश्रम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे है. इस गंभीर तथ्य को जिला महिला बाल विकास अधिकारी राम निवास बुधौलिया और अनिता शर्मा ने छिपाया है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अनिता शर्मा और राम निवास बुधौलिया आपस में रिश्तेदार हैं. बुधौलिया ने ही नियमों के विपरीत सवा करोड़ का डोनेशन युगपुरुष अनाथ आश्रम को दिया था. जिसे दोनों ने मिलकर ठिकाने लगा दिया.
लाडली लक्ष्मी योजना के लिए दिए गलत दस्तावेज- कांग्रेस
राकेश यादव ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि आश्रम प्रशासन के साथ मिलकर बुधौलिया का भ्रष्टाचार यहीं नहीं रुका. फर्जी तरीके से लाडली लक्ष्मी योजना में 25 लड़कियों को शामिल कराकर अनिता शर्मा को लाभ दिलाने का षड्यंत्र रचा गया.जबकि लाड़ली लक्ष्मी योजना में 5 वर्ष से बड़ी बच्चियों को शामिल नहीं किया जा सकता है. इसके लिए अनिता शर्मा ने इन बच्चियों का खुद ही बोन टेस्ट का फर्जी सर्टिफिकेट भी जारी किया. जिसमें यह सर्टिफाइड किया गया है कि इन बच्चियों की उम्र 5 वर्ष से कम है.
बच्चों की एंट्री को लेकर भी किया फर्जीवाड़ा
राकेश सिंह ने कहा कि आश्रम के आसपास के सारे लोग इस बात को जानते हैं कि अनिता शर्मा,तुलसी शादीजा एवं बुधौलिया की भूमिका बड़ी लड़कियों को लेकर संदिग्ध है. आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि 1 मई को महिला बाल विकास अधिकारियों ने युग पुरुष अनाथ आश्रम का दौरा करके सारी व्यवस्था को दुरुस्त बताकर उसे सर्वश्रेष्ठ आश्रम बताया था लेकिन इस बात को भी महिला बाल विकास अधिकारी एंव प्रशासन ने छिपाया है. इसका साफ मतलब है कि मोहन यादव सरकार सच छुपाने की नाकाम कोशिश कर रही है. अनिता शर्मा ने एक ही बच्चे के चार नाम रजिस्टर में लिखकर एंट्री करके एक ही बच्चे के चार अलग अलग फ़ोटो खींचकर लगा रखे हैं.
फर्जी नामों से ले रहे डोनेशन
फर्जी नामों से जमकर सरकारी डोनेशन का पैसा लूटा गया है. कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया हैं कि कड़वा सच छिपाने की कोशिश में मोहन सरकार और जिला प्रशासन अपराधियों को बचा रहा है. राकेश सिंह यादव ने कहा कि युग पुरुष अनाथ आश्रम से जुड़े कुछ लोगों ने शंका ज़ाहिर की है कि आश्रम की बच्चियों को जल्दी बड़ा करने के लिए विशेष तरह के ऑक्सिटॉक्सिन इंजेक्शन दिए जा रहे थे जिससे कि कम उम्र की छोटी बच्चियां भी बड़ी नजर आ सके और बच्चियों के अंग जल्दी विकसित हो सके यह बेहद गंभीर आरोप हैं. कांग्रेस ने कहा कि एम्स के महिला डॉक्टरों की टीम बनाकर इस आरोप की जांच और सत्य का पता लगाने के लिए अनाथ आश्रम की बच्चियों का मेडिकल टेस्ट कराना चाहिए.
ये भी पढ़ें- MP: इंदौर में अभिनेता सुनील शेट्टी ने कैलाश विजयवर्गीय के साथ किया पौधरोपण, क्या राजनीति में आएंगे?