MP Election 2023: लाडली बहना योजना को कांग्रेस ने बताया वोट खरीदने की मंडी, कहा- 'बीजेपी कर रही करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग'
MP Election News: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर करदाताओं के पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इसके जरिये वोट खरीदने की मंडी लगा दी है.
Jitu Patwari on MP BJP Government: कांग्रेस के पूर्व विधायक और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जबानी हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सीएम शिवराज पर तंज करते हुए कहा है कि चार बार के असफल मुख्यमंत्री ने वोट खरीदने के लिए तमाम ऐसी योजनाओं को बढ़ावा दिया है, जिसके माध्यम से लोगों के खाते में रुपए डाले जा रहे हैं. जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए लाडली बहन योजना सहित अन्य योजनाओं को वोट खरीदने की मंडी करार दिया है. इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1250 रुपए प्रतिमाह दिए जाने का ऐलान किया. इस दौरान सीएम शिवराज लाडली बहना सम्मेलन सहित कई मंचों से योजना की राशि तीन हजार रुपये प्रतिमाह तक बढ़ाने का एलान करते हुए दिखाई पड़े. चुनावी साल में शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लगातार घोषणाएं करने को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने निशाना साधा है.
'बीजेपी करदाताओं की राशि का कर रही दुरुपयोग'
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश में जो करदाता हैं, उनके पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि बीजेपी के चार बार के असफल मुख्यमंत्री ने वोट खरीदने के लिए मंडी लगा दी है. इसी के जरिए रोज राशि खाते में डालने का लालच दे रहे हैं. इससे ईमानदार करदाता की राशि का दुरुपयोग हो रहा है.
बीजेपी ने जीतू पटवारी के बयान पर किया पलटवार
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के इस बयान पर मध्य सरकार में कृषि कल्याण मंत्री कमल पटेल ने पलटवार किया है. मंत्री कमल पटेल ने दावा किया कि बीजेपी हमेशा गरीबों और किसानों का विशेष ध्यान रखती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए कई योजना चला रहे हैं, जिससे उनके जीवन स्तर बेहतर बनाया जा सके.
कांग्रेस करती है सिर्फ झूठे वादे- कमल पटेल
कमल पटेल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी की कल्याणकारी नीतियों से कांग्रेस को तकलीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि दो लाख की कर्ज माफी और नारी सम्मान योजना जैसी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए क्या कांग्रेस नेता अपनी जेब ढीली करेंगे? इस सवाल का जवाब भी पटवारी को देना चाहिए. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे करती है लेकिन बीजेपी हमेशा योजनाओं को धरातल पर उतारती है.
ये भी पढ़ें: MP News: रणदीप सुरजेवाला ने सीएम शिवराज पर लगाया संपत्ति गिरवी रखने का आरोप, बोले- 'MP में बीजेपी बिखर रही है...'