MP Politics: राजा पटेरिया के समर्थन में आगे आई कांग्रेस,कहा-बिना तथ्यों की जांच कराए FIR दर्ज करना गलत
Congress vs BJP: मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस MLA तरुण भनोत ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजा पटेरिया कानून और मर्यादा के खिलाफ कोई बयान नहीं दे सकते हैं.
जबलपुर:पूर्व विधायक राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर (First Information Report) दर्ज होने के बाद कांग्रेस उनके समर्थन में खुलकर सामने आ गई है. जबलपुर में तीन कांग्रेस विधायकों ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि एक वायरल वीडियो के आधार पर सीनियर लीडर राजा पटेरिया के खिलाफ सीधे एफआईआर (FIR) करना गलत है.कम से कम मुकदमा दर्ज करने से पहले एक बार पूरे तथ्यों की जांच होनी चाहिए थी.
क्या है पूरा मामला
यहां बता दें कि राजा पटेरिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देना महंगा पड़ गया है.प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर राजा पटेरिया के खिलाफ पन्ना जिले में मामला दर्ज हो गया है.पन्ना के पवई थाने में एफआईआर दर्ज हुई है.दरअसल,राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हुआ था.वायरल वीडियो में वह पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं.यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.
कांग्रेस ने एमपी सरकार पर क्या आरोप लगाए
जबलपुर में सोमवार को पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजा पटेरिया कानून और मर्यादा के खिलाफ कोई बयान नहीं दे सकते हैं.बेहतर होता सरकार पूरे मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई करती.जांच में दोषी होने पर कार्रवाई होनी चाहिए.सीधे एफआईआर दर्ज करना सही नहीं है.पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही सभी जिलों के एसपी को पत्र लिख चुके हैं कि दबाववश कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर एफआईआर न दर्ज करें.कांग्रेस विधायक संजय यादव और विनय सक्सेना ने भी सरकार की ओर राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर का विरोध किया है.
क्या कहा है राजा पटेरिया ने
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर राजा पटेरिया का जो वीडियो वायरल है,उसमें वह चुनाव जीतने की और प्रधानमंत्री मोदी की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. पटेरिया को कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मोदी चुनाव खत्म कर देगा,मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा,दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है.यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो.
ये भी पढ़ें