MP Congress Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान जल्द कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की फिलहाल 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है. इस लिस्ट में छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ का नाम तय माना जा रहा है.


कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि हमारे लगभग 70 फीसदी सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक मेरे या किसी और के चुनाव लड़ने की बात है तो जो पार्टी फैसला करेगी वो सभी को मान्य होगा, पार्टी जो कहेगी वो करेंगे.


 






पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आगे कहा कि जिसको पार्टी आदेश करेगी, पार्टी सर्वे कराएगी और सर्वे के आधार पर सर्वश्रेष्ठ कैंडिडेट को पार्टी लड़ाने का काम करेगी. खुदके चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी बोलेगी वह सब काम करेंगे.


मध्य प्रदेश: संभावित उम्मीदवार 


फूल सिंह बरईया - भिंड
सिद्धार्थ कुशवाहा - सतना
प्रियव्रत सिंह - राजगढ़
अरुण यादव - खंडवा (लंबित)


बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने 24 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से प्रत्याशी दिया है, जबकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से टिकट दिया है. वहीं पार्टी का दावा है कि जल्द ही बाकी उम्मीदवारों के नाम का एलान भी कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


CAA Rules: देश में CAA लागू होने पर सामने आई शिवराज सिंह चौहान की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?