Caste Equation in MP Congress Candidates List : विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress)के बीच कांटे का मुकाबला होने वाला है. इस बार कांग्रेस ने भी जातिगत समीकरण को देखते हुए सभी वर्ग के लोगों को मौका दिया है. कांग्रेस ने जैन समाज से चार प्रत्याशी मैदान में उतार दिए गए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने उज्जैन (Ujjain) संभाग में जैन समाज के तीन प्रत्याशियों को टिकट दिया है. जातिगत जनगणना की चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने इस बार जातिगत आंकड़ों को ध्यान में रखकर नाम तय किए हैं.
कांग्रेस की ओर से इस बार उज्जैन संभाग से जैन समाज के तीन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है. अभी तक यह देखने में आता था कि भारतीय जनता पार्टी उज्जैन संभाग से जैन समाज के तीन प्रत्याशियों को मैदान में उतरती थी, जबकि कांग्रेस इस मामले में पीछे रह जाती थी. इस बार उज्जैन जिले की महिदपुर सीट से दिनेश जैन बॉस को मैदान में उतारा गया है, जबकि मंदसौर से विपिन जैन और मनासा नरेंद्र नाहटा को टिकट दिया गया है. इसी प्रकार बासौदा से निशंक जैन को टिकट दिया गया है.
फूंक फूंक कर कदम रख रही कांग्रेस
इस बार कांग्रेस भी फूंक फूंक कर कदम रख रही है. अभी तक यह देखने में आता था कि भारतीय जनता पार्टी उज्जैन संभाग से पारस जैन, ओमप्रकाश सकलेचा, चैतन्य कश्यप को टिकट देकर जैन समाज के वोट बैंक पर पूरी तरह फोकस करती थी. इस बार जैन समाज के वोट को खींचने के लिए कांग्रेस ने भी उज्जैन संभाग से ही अभी तक जैस समाज से तीन उमीदवारों को टिकट दिया है. उज्जैन में लंबे समय से उत्तर सीट पर विधायक के रूप में पारस जैन चुने जाते रहे हैं.
उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम में जैन समाज का दबदबा
इसी प्रकार नीमच सीट से ओमप्रकाश सकलेचा लगातार जीत रहे हैं. वहीं रतलाम सीट से भी चैतन्य कश्यप ने भाजपा को कभी निराश नहीं होने दिया. वैसे तो मध्य प्रदेश में सभी जगह जैन समाज के लोग निवास करते हैं, मगर उज्जैन संभाग की बात की जाए तो यहां पर उज्जैन उत्तर, रतलाम, मंदसौर, नीमच में जैन समाज के लोगों की गहरी पकड़ है.
एमपी इलेक्शन: क्या कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को बुधनी सीट पर दे दिया है वॉकओवर
यहां पर जैन समाज के लोग हार जीत का फैसला करने में सक्षम है. इसी वजह से कांग्रेस ने इस बार उज्जैन जिले से दिनेश जैन और मंदसौर से विपिन जैन को टिकट देकर जैन समाज के बीजेपी में जाने वाले पारंपरिक वोट बैंक को खींचने की कोशिश की है.