MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपने 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपनी इस सूची में युवा, महिला, जाति और धर्म के समीकरण के साथ दूसरे दल से आए नेताओं को भी तवज्जो दी है. पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) छिंदवाड़ा (Chhindwara) सीट से चुनाव लड़ेंगे. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नवरात्रि के पहले दिन घोषित कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में युवाओं को विशेष तरजीह दी गई है.


कांग्रेस के 144 उम्मीदवारों में से 65 की उम्र 50 साल से भी कम है. साथ  ही अल्पसंख्यक समुदाय के छह लोगों को टिकट दिया गया है, जबकि 19 महिलाओं को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है. खुद को ओबीसी का सबसे बड़ा हित चिंतक बताने वाली कांग्रेस ने अपनी सूची में इस वर्ग के 39 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. यह संख्या फिलहाल 30 फीसदी से भी कम है. वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के 22 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 30 उम्मीदवारों के नामों का एलान भी इस सूची में किया गया है. यह सभी उम्मीदवार आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ेंगे.


दूसरे दलों से आए 9 उम्मीदवार लिस्ट में शामिल
बात दूसरे दलों से आए नेताओं की करें तो कांग्रेस ने फिलहाल ऐसे नौ उम्मीदवार अपनी लिस्ट में शामिल किए हैं, जो अपनी मूल पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इनमें कुंवर कपिध्वज सिंह को गुढ़, रश्मि सिंह पटेल को नागौद, बोध सिंह भगत को कटंगी, नीरज शर्मा को सुरखी, अवधेश नायक को दतिया, साहब सिंह गुर्जर को ग्वालियर ग्रामीण, राव यादवेंद्र सिंह यादव को मुंगावली, बैजनाथ यादव को कोलारस और अनुभा मुंजारे को बालाघाट से मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुदनी से फिल्म अभिनेता विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाया है.


केपी सिंह की सीट बदली
इससे पहले साल 2013 के चुनाव में अरुण यादव ने बुदनी सीट से चुनाव लड़ा था. विक्रम मस्ताल टीवी सीरियल में भगवान हनुमान का रोल करके चर्चित हुए हैं. कांग्रेस की सूची में भाई-भतीजावाद का भी ध्यान रखा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह और पुत्र जयवर्धन सिंह को भी टिकट दिया गया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के भाई सचिन यादव को भी फिर से मैदान में उतारा गया है. इस बार कांग्रेस ने छह बार के विधायक के पी सिंह की सीट बदल दी. केपी सिंह इस बार पिछोर की जगह शिवपुरी से चुनाव लड़ेंगे.


यहां से फिलहाल यशोधरा राजे सिंधिया  विधायक हैं, लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इसी तरह 15 महीने की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे डॉ गोविंद सिंह,सज्जन सिंह वर्मा,जीतू पटवारी,कमलेश्वर पटेल,जयवर्धन सिंह,ओमकार सिंह मरकाम,उमंग सिंघार,सुरेंद्र बघेल,सचिन यादव,विजयलक्ष्मी साधौ,हर्ष यादव,सुखदेव पांसे,तरुण भनोट,लाखन सिंह यादव और लखन घनघोरिया को फिर से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है.


MP Election 2023: पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति सहित तीन विधायकों का कटा टिकट, कांग्रेस ने तोड़े इन नेताओं के दिल