MP Congress Candidate List: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 46 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस लिस्ट में कांग्रेस ने कई दिग्गजों को टिकट दिया है. दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया और अरुण श्रीवास्तव को कांग्रेस ने टिकट दिया है. दिग्विजय सिंह राजगढ़, कांतिलाल भूरिया रतलाम और अरुण श्रीवास्त भोपाल से ताल ठोकेंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि सागर से गुड्डू राजा बुंदेला, रीवा से नीलम मिश्रा, शहडोल-एसटी से फुंदेलाल सिंह मार्को, जबलपुर से दिनेश यादव, बालाघाट से सम्राट सारस्वत, होशंगाबाद से संजय शर्मा, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, उज्जैन-एससी से महेश परमार, मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम एसटी से कांतिलाल भूरिया और इंदौर से अक्षय बाम को टिकट दिया गया है.
गुना सीट पर सस्पेंस बरकरार
गुना सीट के लिए कांग्रेस ने अभी भी सस्पेंस बरकरार रखा है. इंतजार इस बात का है कि बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कांग्रेस किसे अपना दमदार कैंडिडेट मानती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस सिंधिया के सामने अरुण यादव को चुनावी मैदान में उतार सकती है. बता दें, छिंदवाड़ा से कांग्रेस नकुलनाथ को पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में गुना से अरुण यादव का नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने लड़ाने के लिए तय कर लिया गया था. लेकिन बाद में मध्य प्रदेश के एक बड़े नेता ने अंदरखाने आपत्ति जता दी. अब गुना से उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस अपना फैसला बदल सकता है. एमपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने एक दिन पहले ही दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मुलाकात भी की है.
इसके अलावा कांग्रेस की लिस्ट में अरुण श्रीवास्तव, महेश परमार और दिलीप सिंह गुर्जर के नाम भी शामिल हैं. राजगढ़ और गुना सीट पर 7 मई को वोटिंग होगी. वहीं रतलाम सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी.
मध्य प्रदेश में किस सीट पर कब चुनाव?
19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडिया, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर चुनाव होगा. 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दामोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतुल सीट पर मतदान होगा. 7 मई को मुरौना, भींड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ सीट पर वोटर्स वोट डालेंगे. 13 मई को बची हुई सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा सीट शामिल है.
2019 में बीजेपी ने 28 सीटों पर मारी थी बाजी
पिछले लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की कुल 29 सीटों में से 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के खाते में गई थी जहां से नकुलनाथ मौजूदा सांसद हैं.
मध्य प्रदेश में आरक्षित सीट
मध्य प्रदेश में लोकसभा की छह सीटें अनुसूचित जनजाति और चार सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. बाकी बची हुईं 19 सीटें अनारक्षित हैं.
यह भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के बीच गुना के एक घर पहुंचे मंत्री सिंधिया, जमीन पर बैठकर खाया खाना