Congress Candidate List: मध्य प्रदेश की इन 6 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का इंतजार, गुना-ग्वालियर समेत ये सीटें हैं शामिल
MP Lok Sabha Chunav: कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में प्रदेश के सीनियर नेताओं पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने राजगढ़ संसदीय सीट से 77 वर्षीय पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
MP Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में मध्य प्रदेश 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जबकि पहली सूची में 10 उम्मीदवार घोषित किए गए थे. कांग्रेस अब तक प्रदेश में 22 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है, जबकि छह सीट गुना, विदिशा, ग्वालियर, मुरैना, खंडवा और दमोह पर और उम्मीदवारों के नाम का इंतजार है. कांग्रेस प्रदेश की 28 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी.
बता दें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय पार्टी पहले ही 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. उम्मीदवारों की घोषणा के बाद प्रत्याशियों के नामांकन जमा करने के साथ ही प्रचार-प्रसार का सिलसिला जारी है. इधर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस दो सूचियों में अब तक प्रदेश की 22 सीटों पर ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकी है.
सीनियर नेताओं पर जताया विश्वास
कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में प्रदेश के सीनियर नेताओं पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने राजगढ़ संसदीय सीट से 77 वर्षीय पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि रतलाम से कांलिलाल भूरिया को मौका मिला. कांग्रेस द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों में सागर से गुड्डू राजा बुंदेला, रीवा से नीलम अभय मिश्रा, शहडोल से फुंदेलाल मार्को, जबलपुर से दिनेश यादव, बालाघाट से सम्राट सारस्वत, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, उज्जैन से महेश परमार, मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम से कांतिलाल भूरिया, इंदौर से अभय कांति बम और होशंगाबाद से संजय शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
पहली सूची में 10 उम्मीदवारों की घोषणा
कांग्रेस द्वारा पहली सूची में प्रदेश की 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इन उम्मीदवारों में भिंड से फूलसिंह बरैया, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, बैतूल से रामू टेकाम, खरगोन से पोरलाल खरते, धार से राधेश्याम मुवेल, देवास से राजेन्द्र मालवीय, मंडला से ओमकार सिंह मरकाम और सीधी से कमलेश्वर पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि अब दूसरी सूची 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. वहीं 6 सीटों पर और उम्मीदवारों की घोषणा होनी है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार ही नहीं उतार रही है.