Congress Candidate List: दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और जीतू पटवारी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? लिस्ट से पहले खूब हो रही चर्चा
MP Congress Candidate List: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एमपी की बाकी 18 लोकसभा सीटों के लिए सिंगल नाम मांगे हैं. प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी मंथन कर सिंगल नाम भेजेगी.
![Congress Candidate List: दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और जीतू पटवारी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? लिस्ट से पहले खूब हो रही चर्चा MP Congress Candidate List Kamal Nath Digvijaya Singh Jitu Patwari may contest Lok Sabha Election 2024 ann Congress Candidate List: दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और जीतू पटवारी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? लिस्ट से पहले खूब हो रही चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/b71114c1bbac0ed3dfff5eae61e7d3941710738288549304_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से अब तक कांग्रेस 10 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार ही घोषित कर चुकी है, जबकि कांग्रेस प्रदेश में 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ऐसे में कांग्रेस को 18 सीटों पर और उम्मीदवार उताराना है. उम्मीदवारों के नामों को लेकर प्रदेश कांग्रेस का मंथन जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दो नामों की पैनल को सिंगल करने में जुटे हुए हैं तो वहीं प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गजों को भी मैदान में उतारने पर मंथन चल रहा है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक जारी है. बताया जा रहा है कि प्रदेश की कई सीटों पर अब तक सहमति नहीं बन सकी है. कांग्रेस नेता दो नामों के पैनल को सिंगल नाम करने में जुटे हुए हैं. इस मीटिंग में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह मौजूद थे.
बैठक में कांग्रेस के दिग्गजों को उतारने पर विचार विमर्श किया गया है. पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, जीतू पटवारी को लोकसभा चुनाव लड़ाने पर चर्चा हो रही है. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की शेष 18 सीटों के उम्मीदवारों के नाम आज फाइनल हो जाएंगे, जबकि 19 मार्च को इन नामों की घोषणा होने की प्रबल संभावना है.
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मांगे नाम
दिल्ली में 19 मार्च को कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग होनी है. वहीं इस बैठक से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एमपी की बाकी 18 लोकसभा सीटों के लिए सिंगल नाम मांगे हैं. प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी मंथन कर सिंगल नाम भेजेगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. वहीं अब तक कांग्रेस ने प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदारों की घोषणा कर दी है, जबकि 18 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है.
अब तक इन सीटों पर नाम तय
कांग्रेस ने प्रदेश की 10 लोकसभा पर उम्मीदवार उतार दिए हैं, इन उम्मीदवारों में भिंड से फूलसिंह बरैया, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, बैतूल से रामू टेकाम, खरगोन से पोरलाल खरते, धार से राधेश्याम मुवेल, देवास से राजेन्द्र मालवीय, मंडला से ओमकार सिंह मरकाम और सीधी से कमलेश्वर पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी ने सभी सीटों पर उतारे प्रत्याशी
बीजेपी ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. इन प्रत्याशियों में विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, भिंड से संध्या राय, गुना शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, इंदौर से शंकर ललवानी, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी, खजुराहो से वीडी शर्मा को टिकट दिया है.
इनके अलावा बीजेपी ने सतना से गणेश सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्र, दमोह से राहुल लोधी, टीकमगढ़ से वीरेन्द्र खटीक, सागर से लता वानखेड़े, बैतूल से दुर्गादास उइके, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल, खरगोन से गजेंद्र पटेल, रतलाम से अनिता नागर सिंह चौहान, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी, राजगढ़ से रोडमल नागर, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, जबलपुर से आशीष दुबे, शहडोल से हिमाद्री सिंह, सीधी से राजेश मिश्रा, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर और बालाघाट से भारती पारधी को उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)