MP Congress Candidates List 2023: मध्य प्रदेश में अब चुनावी हलचल और तेज होने वाली है. रविवार को कांग्रेस की प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है. इसे लेकर कांग्रेस नेताओं की धड़कनें तेज हो गई है. पहली सूची में विधायक को सहित डेढ़ सौ नाम हो सकते हैं, जिन पर ज्यादा विवाद नहीं है. जिन सीटों पर ज्यादा दावेदार है उनकी घोषणा बाद में होगी.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा कांग्रेस दोनों में ही सूची जारी करने को लेकर घमासान मचा हुआ है. इन हालातो के बीच अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने 136 प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है, जबकि 94 प्रत्याशियों की सूची का अभी भी इंतजार हो रहा है. यह सूची दो-तीन दिन में आने की संभावना है.
जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट देगी कांग्रेस
हालांकि कांग्रेस तो अभी तक एक भी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतार पाई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के के मिश्रा के मुताबिक रविवार को पहली सूची जारी होगी. उन्होंने संभावना जताते हुए बताया कि इस सूची में डेढ़ सौ प्रत्याशियों के नाम हो सकते हैं. कांग्रेस में पहले सूची को लेकर काफी मंथन हुआ है. इस बार जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट देकर मैदान में उतारा जाएगा.
श्राद्ध पक्ष होने के कारण नहीं जारी हुई सूची
पितृ पक्ष की वजह से कांग्रेस ने अपनी सूची को लंबित कर दिया. नवरात्रि के पहले दिन ही कांग्रेस अपनी सूची जारी करते हुए प्रत्याशियों को मैदान में उतार देगी. दूसरी तरफ बीजेपी ने तो श्राद्ध पक्ष में भी सूची जारी करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की शुरुआत श्राद्ध पक्ष के पहले ही हो गई थी.
जिन विधायकों के नाम नहीं उनके कट सकते हैं टिकट
कांग्रेस अपनी पहली सूची में सबसे ज्यादा वर्तमान विधायकों को टिकट देने जा रही है. इस सूची में यदि किसी विधायक का नाम नहीं होता है तो यह भी संभावना है कि उनका टिकट कट सकता है. भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस भी कुछ कमजोर विधायकों का टिकट काटकर बड़ा संदेश देना चाहती है. हालांकि इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है.