MP Assembly Election 2023: आखिरकार जिसका डर था वही हो रहा है. कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद अब बगावत भी सामने देखने को मिल रही है. मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन से प्रत्याशी का अधिकृत नाम घोषित होने के बाद अब दावेदार ने निर्दलीय मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है. इससे कांग्रेस को झटका लगने वाला है.
कांग्रेस ने पहली सूची में 144 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर बीजेपी के खिलाफ चुनावी बिगुल बजा दिया है. मध्य प्रदेश में यह पहला मौका है जब कांग्रेस में खुलकर विरोध देखने को नहीं मिल रहा है. यदि साल 2018, 2013 के विधानसभा के चुनाव के बात की जाए तो प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के बाद कई जगह पुतला दहन की खबरें भी सामने आई थी. इस बार जरूर कांग्रेस में कम बगावत देखने को मिल रही है.
विवेक यादव ने कांग्रेस से जताई नाराजगी
हालांकि बगावत बिल्कुल खत्म हो गई है यह भी नहीं कहा जा सकता है. धार्मिक नगरी उज्जैन में उत्तर सीट से माया त्रिवेदी का नाम कांग्रेस ने फाइनल कर दिया है. उज्जैन उत्तर सीट से प्रत्याशी का नाम फाइनल होते ही दावेदार विवेक यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. विवेक यादव ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा है कि अभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से बातचीत की जा रही है लेकिन इतना जरूर तय है कि चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी भी उज्जैन उत्तर सीट से यदि पार्टी प्रत्याशी बदल देती है तो यह कांग्रेस सीट में होगा. ऐसा नहीं हुआ तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
दावेदारों को समझा जाएगा, सरकार बनने वाली है- कांग्रेस
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस में इस बार दावेदारों की काफी लंबी लिस्ट रही है. पार्टी ने जिसे भी मौका दिया है पूरी कांग्रेस उसे जीतने की कोशिश करेगी. यदि टिकट को लेकर कोई नाराजगी है तो वह भी दूर की जाएगी. अभी चुनाव में काफी वक्त बचा है. उज्जैन संभाग की किसी भी सीट पर कांग्रेस समर्थित नेता को निर्दलीय नहीं लड़ने दिया जाएगा. इस बार सबकी नाराजगी दूर करते हुए सभी का सम्मान भी होगा. कांग्रेस की सरकार बनने वाली है.