MP Congress Candidates List: मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए दो सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा को वहीं बुधनी विधानसभा सीट से राजकुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया है.


मध्य प्रदेश में होने वाले उप चुनाव अब और भी दिलचस्प हो गए है. श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से रामनिवास रावत के सामने कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है,  जबकि बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी से चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव के सामने पूर्व विधायक राजकुमार पटेल को टिकट दिया गया है. अब दोनों ही सीट पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है. 


बुधनी विधानसभा सीट पर राजकुमार पटेल के उतर जाने से एक बार फिर किरार समाज का फैक्टर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है, जबकि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गढ को बचाने की पूरी कोशिश में जुट जाएंगे. उल्लेखनीय है कि बुधनी विधानसभा सीट पर किरार समाज के 50,000 से ज्यादा वोट है जबकि राजकुमार पटेल भी किरार समाज से आते हैं. 


दूसरी तरफ विजयपुर विधानसभा सीट लंबे समय से कांग्रेस के पास रही है. ऐसे में मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतार कर कांग्रेस ने यहां भी बीजेपी को टक्कर देने का मन बना रखा है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी दोनों ही विधानसभा सीट पर जीत के दावे कर रही है. 


भाजपा और कांग्रेस के दावे


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि उपचुनाव के बाद कांग्रेस की एक सीट और कम हो जाएगी. उन्होंने कहा कि विजयपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के पास थी. अब चुनावी परिणाम के बाद दोनों ही सीट बीजेपी के खाते में आ जाएगी. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश नायक का कहना है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा. दोनों ही सीट पर कांग्रेस ने दमदार उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.