MP Election 2023 Congress Candidate List: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस की कंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इस दौरान कांग्रेस की पहली उम्मीदवार सूची पर भी विचार-मंथन किया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस की पहली कैंडिडेट लिस्ट नवरात्रि के पहले दिन जारी होगी. विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची तैयार हो गई है. डेढ़ सौ उम्मीदवारों की सूची 15 अक्टूबर को कांग्रेस जारी करने वाली है. इसमें कई मौजूदा विधायक भी शामिल है. इसके बाद फिर 80 उम्मीदवारों की सूची भी जल्द ही जारी करने का दावा किया जा रहा है.


भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 136 प्रत्याशियों को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है, जबकि कांग्रेस श्राद्ध पक्ष खत्म होने का इंतजार कर रही है. कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने बताया कि 15 अक्टूबर को कांग्रेस की पहली सूची सामने आ जाएगी. उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इस सूची में डेढ़ सौ उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं. सूची पर अंतिम मोहर लग चुकी है. हाई कमान के निर्देश पर सूची को जारी करने का प्रबंध किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि 15 अक्टूबर के बाद दूसरी सूची भी कांग्रेस जल्द जारी करने की कोशिश करेगी.


पहली सूची में अधिकांश विधायकों के नाम
कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहली सूची में अधिकांश विधायकों के नाम शामिल है. इनमें सज्जन सिंह वर्मा, संजय शुक्ला, जीतू पटवारी, महेश परमार, आरिफ मसूद, गोविंद सिंह, अजय सिंह, दिलीप सिंह गुर्जर, रामलाल मालवीय, उमंग सिंघार, कांतिलाल भूरिया, प्रियवतसिंह खींची, लक्ष्मण सिंह, जयवर्धन सिंह, कुणाल चौधरी, सतीश सिकरवार आदि नेताओं के नाम शामिल है.


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस पर हमलावर हुए कैलाश विजयवर्गीय, बोले- 'राहुल और प्रियंका के पास झूठ के अलावा कुछ नहीं'