MP Congress Candidates List: कांग्रेस ने पुराने चेहरों पर जताया भरोसा, VIP सीट्स पर इन नेताओं को मैदान में उतारा
Congress Candidate List 2023: दिग्विजय सिंह बेटे और भाई दोनों को ही कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. 144 कैंडिडेट्स की लिस्ट में ज्यादातर पुराने चेहरों पर ही कांग्रेस ने भरोसा जताया है.

MP Congress Candidates List 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी हो गई है. नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है. लिस्ट के अनुसार, कांग्रेस ने अहम सीटों के लिए पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है. दतिया में नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ युवा उम्मीदवार अवधेश नायक को मैदान में उतारा गया है.
इसके अलावा, बुधनी में शिवराज सिंह के खिलाफ हनुमान का रोल करने वाले विक्रम मस्तल को टिकट दिया गया है. इतना ही नहीं, दिग्विजय सिंह बेटे और भाई दोनों को ही कांग्रेस ने मैदान में खड़ा किया है. 144 कैंडिडेट्स की लिस्ट में ज्यादातर पुराने चेहरों पर ही कांग्रेस ने भरोसा जताया है. इंदौर-1 सीट से बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस ने संजय शुक्ला को खड़ा किया है.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिये कांग्रेस पार्टी के 144 उम्मीदवारों की प्रथम सूची।
— MP Congress (@INCMP) October 15, 2023
सभी को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ।
“बढ़ाइये हाथ, फिर कमलनाथ” pic.twitter.com/yUXQT4jpoz
कांग्रेस ने इन नेताओं पर जताया भरोसा
वहीं, ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक, चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान, पृथ्वीपुर से नितेंद्र सिंह राठौड़, सतना से सिद्धार्थ खुशवाह और मऊगंज से सुखेंद्र सिंह बन्ना को टिकट मिला है. कांग्रेस की ओर से लगातार दावा किया जा रहा था कि श्राद्ध पक्ष पूरा होते ही नवरात्रि के पहले दिन यानी 15 अक्टूबर को पार्टी अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर देगी. इसी के चलते रविवार की सुबह पार्टी ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
वहीं, अजय सिंह राहुल को चुरहट, दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह कौ चांचौड़ा से टिकट दिया गया है. वहीं, दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघोगझड से मैदान में उतारा गया है. जीतू पटवारी अपनी पारंपरिर सीट राऊ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा, सत्यदेव कटारे के बेटे हेमंत कटारे को अटेर से टिकट मिला है. कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को झाबुआ से उतारा गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

