Dispute over Congress Candidates List: विधानसभा प्रत्याशियों की सूची के बाद जिस विरोध का सामना बीजेपी को करना पड़ा था, अब उसी विरोध से कांग्रेस भी गुजर रही है. कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने के बाद कांग्रेसियों द्वारा जमकर विरोध जताया है. एक दिन पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बंगले बाहर व प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया तो वहीं आज पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले के बाहर भी विरोध जताया गया.
बता दें मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 229 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है, कांग्रेस ने पहली सूची में 144 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया थान, जबकि शेष बचे नामों का ऐलान कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में किया है. अब केवल एक बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट रह गई है, जहां कांग्रेस को प्रत्याशी के नाम का ऐलान करना है. इधर कांग्रेस को पहली व दूसरी सूची जारी होने के बाद विरोध का सामना करना पड़ा.
दिग्विजय-कमलनाथ के बंगल के बाहर विरोध
बता दें कांग्रेस ने गुरुवार की देर रात अपनी दूसरी सूची जारी की थी. सूची जारी होने के दूसरे दिन नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता राजधानी भोपाल पहुंचे और यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बंगले के बाहर विरोध जताया. इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला भी जलाया. वहीं आज पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले के बाहर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
शराब कारोबारी सिकरवार का विरोध
बता दें आज मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले की शुजालपुर विभानसभा से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राजधानी भोपाल पहुंचे. शुजालपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शराब कारोबारी रामवीर सिंह सिकरवार का विरोध जताने 100 से अधिक गाडिय़ों से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे. यह कार्यकर्ता जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह बंटी को टिकट देने की मांग करते हुए सिकरवार का विरोध कर रहे हैं.
यहां से भी पहुंचे कांग्रेसी
शुजालपुर के अलावा निवाड़ी जिले से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ता निवाड़ी से रजनीश पटेरिया के समर्थक हैं. कांग्रेस ने यहां भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए अमित राय को टिकट दिया है. इसी तरह मल्हारगढ़ विधानसभा से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे. मंदसौर जिला कांग्रेस महामंत्री ने अशोक खीची ने कहा गद्दार सिंधिया समर्थक परशुराम सिसोदिया को टिकट दे दिया गया.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: कमलनाथ सरकार गिराने वाले इन सिंधिया समर्थकों को नहीं मिले टिकट? जानें वजह