'झूठे आंकड़े पेश कर रही है कांग्रेस', जीतू पटवारी के आरोपों पर भड़के मंत्री विश्वास सारंग
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने डॉ मोहन यादव सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि मंत्री विश्वास सारंग ने इन आरोपों का खंडन किया है.
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आरोपों पर डॉ मोहन यादव सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आरोपी को लेकर कोई आंकड़े प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं और जो आंकड़े उन्होंने मीडिया के समक्ष रखे हैं, वह गलत है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में जो वादे भारतीय जनता पार्टी ने किए थे, वह अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. 1 वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद भाजपा ने अपने संकल्प पत्र को पूरा नहीं किया है.
जीतू पटवारी के आरोप को लेकर मंत्री विश्वास सारंग में बीजेपी का पक्ष सामने रखा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी पुरानी रणनीति की तरह काम कर रही है. कांग्रेस इतनी जल्दबाजी में है कि सही आंकड़े तक प्रस्तुत नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. जनता के कल्याण आर्थिक अनुशासन की बात करते हुए हर प्रकार से बजट की व्यवस्था कर रही है. पटवारी के आरोप सरासर गलत है.
कमलनाथ सरकार ने लिए थे 45000 करोड़ के लोन
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जीतू पटवारी मध्य प्रदेश सरकार के कर्ज को लेकर जो आरोप लगा रहे हैं, वह गलत है. जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे उस समय 45000 करोड़ के लोन लिए गए थे. 11 जनवरी से लोन की शुरुआत की गई थी. कमलनाथ सरकार ने हर महीने कर्ज लिया. इस कर्ज का दुरुपयोग भी किया, जबकि डॉक्टर मोहन यादव सरकार गरीबों और जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए राशि खर्च कर रही है.
संकल्प पत्र की बात करने पर बीजेपी को लगता है बुरा- कांग्रेस
बृजेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक जब भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से अपने किए गए वादों के बारे में पूछा जाता है तो उन्हें काफी बुरा लगता है. वे कांग्रेस पर भड़क जाते हैं. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने भी संकल्प पत्र के आरोपों का जवाब देने की बजाय कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा दिए हैं.