MP: '10 सालों में 35 विधायकों ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, लेकिन..', जीतू पटवारी का आंकड़ों के साथ तंज
MP Politics: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले 35 विधायकों को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा अधिकांश दल-बदलने वाले नेताओं का राजनीतिक सफर गुमनामी में चला गया है.
![MP: '10 सालों में 35 विधायकों ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, लेकिन..', जीतू पटवारी का आंकड़ों के साथ तंज MP Congress Chief Jitu Patwari reaction on 35 MLAs leaving Party joined BJP in Last Ten years MP: '10 सालों में 35 विधायकों ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, लेकिन..', जीतू पटवारी का आंकड़ों के साथ तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/5814e10af22a8851910d1c921f5b0c471715843874648743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश में इस बार के लोकसभा चुनावों में दल-बदल का सिलसिला खूब चला. कांग्रेस के सैंकड़ों नेताओं के अलावा पूर्व मंत्रियों और विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया. साथ ही बीजेपी का दामन थाम लिया. इसकी वजह कांग्रेस को एक के बाद एक कई झटके लगते चले गए. वहीं बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं को लेकर एक बार फिर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा 10 सालों में 35 कांग्रेसी विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा, जिनमें से 22 नेताओं का सियासी सफर गुमनामी में चला गया है.
जीतू पटवारी ने आगे लिखा कि 35 विधायकों में से ज्यादातर नेता को चुनाव हार गए या फिर उन्हें टिकट ही नहीं मिला. 35 में से केवल अब 9 ही विधायक हैं वो उनमें से केवल 4 ही मंत्री पद तक पहुंच पाए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भय और लालच के दम पर विपक्ष को खत्म करना चाहती है. डरे हुए कुछ मौकापरस्त मन बदल भी रहे हैं, लेकिन, उनकी स्थिति जनता भी देख समझ रही है. कभी मित्र, साथी, सहयोगी रहे ऐसे चेहरों के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है. यह दिली इच्छा भी है कि यदि वे राजनीति को जनसेवा का जरिया मानते हों, तो ईश्वर उनकी मदद करे.
पटवारी को क्यों बताना पड़े आंकड़े?
जब से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर जीतू पटवारी की नियुक्ति हुई है, तब से लगातार भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले कांग्रेस नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. यदि भारतीय जनता पार्टी के दावे पर भरोसा किया जाए तो यह संख्या लाखों में है. मुख्यमंत्री मोहन यादव तो एक सभा के दौरान यह तक कह चुके हैं कि कांग्रेस के 42 विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कई महत्वपूर्ण पदों पर बैठ बड़े नेता बीजेपी में आ चुके हैं. इसी के चलते प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को आंकड़े बताना पड़ा है.
‘अभी तो गिनती चालू है’
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक जीतू पटवारी ने जो आंकड़े दिए हैं, वह पुराने है. अभी और भी कांग्रेस के नेता भारतीय जनता पार्टी में आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में आने वाले नेताओं की चिंता करने की जीतू पटवारी को कोई जरूरत नहीं है. बीजेपी सबकी चिंता कर रही है.
2013 से शुरू हुआ था दल-बदल का खेल
मध्य प्रदेश में दल-बदल का खेल कोई नया नहीं है. बल्कि 2013 में इसकी शुरूआत विधानसभा के अंदर ही हुई थी, जब कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई तो तत्कालीन उपनेता प्रतिपक्ष चौधरी राकेश सिंह ने पलटी मार दी और बीजेपी में चले गए. इसके बाद साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक नारायण त्रिपाठी, संजय पाठक और दिनेश अहरीवार ने बीजेपी का दामन लिया. वहीं 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके करीबी 22 विधायकों ने कांग्रेस का हाथ एकसाथ झटक दिया था. इससे कमलनाथ सरकार कुछ महीनों बाद ही गिर गई थी. साल 2023 के विधानसभा चुनावों में 66 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 3 और विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)