MP News Today: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में रामनिवास रावत को कल बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ दिलाई गई. उनके शपथ लेने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह की याद सताने लगी.


इस मौके पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के कई वरिष्ठ विधायक मंत्री बनने की दौड़ में शामिल थे, मगर मोहन यादव सरकार ने कांग्रेस के विधायक को मंत्री पद की शपथ दिला दी.


बीजेपी जीतू पटवारी का तंज
बुधवार (10 जुलाई) को छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में उपचुनाव होना है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनावी प्रचार का दौर थमने से पहले बीजेपी पर जमकर हमला बोला. 


जीतू पटवारी ने कहा, "नौ बार के बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित बीजेपी के 25 वरिष्ठ विधायक ऐसे थे जिन्हें उम्मीद थी कि उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिलेगी." उन्होंने कहा, "इसके उलट डॉ मोहन यादव सरकार ने कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत को मंत्री पद की शपथ दिला दी." 


'धोखा करने वाले को बनाया सिरमौर'
रामनिवास रावत पर तंज कसते हुए जीतू पटवारी ने कहा, "जिसने जनता के साथ धोखा किया है, उसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सिरमौर बना दिया है." उन्होंने कहा, "ऐसे में भी अगर लोग बीजेपी को चुनाव में मतदान करते हैं तो फिर लोकतंत्र खतरे में है."


'कांग्रेस की दुर्गति के लिए पटवारी जिम्मेदार'
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की कुर्सी खतरे में है. अमरवाड़ा उपचुनाव हारने के बाद पटवारी सबसे असफल प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपनी पहचान बना लेंगे.


बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा, "उनके कार्यकाल में बड़ी संख्या में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी है."


अग्रवाल ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का कारण ढूंढने के लिए कई समितियां बन चुकी है मगर कांग्रेस की दुर्गति का सबसे बड़ा कारण ही जीतू पटवारी हैं.


ये भी पढ़ें: MP: इंदौर में बस ड्राइवर ने शख्स को कुचला, बाइक सवार पर चढ़ा दी गाड़ी