MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सोयाबीन फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि जब तक सोयाबीन की फसल का सही दाम नहीं दिया जाएगा, तब तक कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को चैन से वे सोने नहीं देंगे.


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोयाबीन के दाम 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की मांग की है, ऐसा न करने पर उन्होंने आंदोलन की रूपरेखा भी किसानों के सामने रख दिया है. उन्होंने कहा है कि 10 सितंबर को मंदसौर से किसानों के आंदोलन की शुरुआत होगी. 


कांग्रेस प्रदेश में करेगी आंदोलन
इसके बाद 13 सितंबर को होशंगाबाद और 15 सितंबर को आगर मालवा में किसानों का आंदोलन होगा. इस आंदोलन में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेताओं के जरिये किसानों से लगातार अपील भी की जा रही है. 


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यह केवल किसानों का आंदोलन नहीं है बल्कि किसानों के भविष्य का आंदोलन है. उन्होंने ऐलान किया कि 20 सितंबर को पूरे मध्य प्रदेश में सोयाबीन के उचित दाम दिलाने को लेकर आंदोलन किया जाएगा.


'महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भेदभाव क्यों?'
जीतू पटवारी ने कहा, "केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान महाराष्ट्र में सोयाबीन की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी की पैरवी करते हैं, क्योंकि वहां चुनाव है लेकिन मध्य प्रदेश में वे समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदने को तैयार नहीं है."


उन्होंने कहा, "ऐसे में प्रदेश और केंद्र की सरकार की दोहरी नीति से किसानों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भेदभाव क्यों?"


जीतू पटवारी का कृषि मंत्री को अल्टीमेटम
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि "किसानों की आमदनी दो गुनी करने को लेकर 20 साल तक मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान कई बार बयान दे चुके हैं. अब वह देश के कृषि मंत्री हैं." 


जीतू पटवारी ने कहा, "अभी भी शिवराज सिंह किसानों की आमदनी दो गुनी करने का दावा कर रहे हैं, मगर किसानों को अपनी फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा है." उन्होंने कहा कि "जब तक किसानों को अपनी फसल का सही दाम नहीं मिलेगा, तब तक कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को चैन से सोने नहीं देंगे." 


जीतू पटवारी पर बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने जीतू पटवारी के इस अल्टीमेटम पर पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के मुताबिक, "कांग्रेस को किसानों के बीच क्षमा यात्रा निकालनी चाहिए." उन्होंने कहा, "50 साल तक कांग्रेस ने देश पर राज किया है. इस दौरान किसानों के साथ अन्याय किया."


बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने कहा, "जब-जब कांग्रेस की सरकार आई है उन्होंने किसानों को सिर्फ छला है, 15 महीने की कमलनाथ सरकार में किसानों के साथ कर्ज माफी की धोखाधड़ी की गई."


बीजेपी ने लगाए ये आरोप
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आशीष अग्रवाल ने कहा, "यूपीए की सरकार जब सत्ता में आई थी उस समय इन्होंने एमएसपी के मामले में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को छिपा कर रखा."


आशीष अग्रवाल ने कहा, "इसके बाद जब दिग्विजय सिंह की सरकार आई तो उन्होंने मुलताई में किसानों पर गोलियां चलाई. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस को किसानों की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. बीजेपी किसानों के हितों की रक्षा करना जानती है."


ये भी पढ़ें: Kisan Nyay Yatra: एमपी कांग्रेस की 'किसान न्याय यात्रा' कल से होगी शुरू, BJP सरकार को घेरने की तैयारी