(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
INDIA गठबंधन और NDA में कितनी सीटों का फर्क? MP कांग्रेस के आंकड़ों से मची सियासी खलबली
MP Lok Sabha Election Result: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 29 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ा जबकि कांग्रेस ने यहां 27 सीटों पर किस्मत आजमाई. चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
MP Lok Sabha Election Result 2024: देश भर में लोकसभा चुनाव का संग्राम जारी है. आखिरी चरण के मतदान होना शेष है, जिसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने एक जून की शाम 6 बजे तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर इशारों-इशारों में लोकसभा चुनाव का फाइनल सर्वे बताया है.
प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट किया गया है कि 4 तारीख आ रही है, नई सरकार ला रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर लोकसभा चुनाव का फाइनल सर्वे बताया है. इस फाइनल सर्वे में कांग्रेस गठबंधन के आगे 332+5 लिखा गया है, जबकि बीजेपी गठबंधन 196+5 और क्षेत्रीय दल/अन्य के आगे 21+5 लिखा गया है साथ ही लिखा है कि चार तारीख आ रही है, नई सरकार ला रही है.
लोकसभा चुनाव का फ़ाइनल सर्वे
— MP Congress (@INCMP) May 30, 2024
कांग्रेस गठबंधन - 332 (+/-5)
बीजेपी गठबंधन- 196 (+/-5)
क्षेत्रीय दल/अन्य- 21 (+/-5)
4 तारीख़ आ रही है,
नई सरकार ला रही है।
एमपी में 29 सीटों पर हुए चुनाव
दरअसल, मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए हैं, जिसके परिणाम भी चार जून को आएंगे. प्रदेश की सभी 29 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान हुए हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रदेश के दो पूर्व सीएम (दिग्विजय सिंह-शिवराज सिंह चौहान) सहित अनेक दिग्गज चुनावी मैदान में थे. इन सीटो में से छह-सात सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है.
2019 में था 28-1 का आंकड़ा
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटों पर बीजेपी काबिज रही, जबकि एक मात्र सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद चुने गए थे, जबकि 2014 के चुनाव में बीजेपी के खाते में 27 सीटें तो वहीं कांग्रेस के पास 2 महज दो सीटों थी. इस बार चार जून के परिणाम से तय होगा कि बीजेपी-कांग्रेस के खाते में कितनी-कितनी सीटें आती हैं.
ये भी पढ़ें
CM मोहन यादव का बड़ा बयान, 'इस बार कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में इतिहास रच दिया', क्यों कही ऐसी बात?