Bhopal: मध्य प्रदेश में नगर निकाय और पंचायत चुनाव (Madhya Pradesh Panchayat Chunav) को लेकर घमासान शुरू हो गया है. हालांकि राज्य चुनाव आयोग ने अभी अधिसूचना नहीं जारी की है. वहीं सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) सरकार की ओर से लगाई गई याचिका पर फैसला आना अभी बाकी है. इस पर मंगलवार को सुनवाई हुई. चुनाव को लेकर एक-दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी.
27 फीसदी ओबीसी उम्मीदवार
इसी बीच प्रदेश कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन को लेकर निर्देश जारी कर दिया है. इसमें नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायत चुनावों में हर स्तर पर एक कमेटी तय की गई है. कांग्रेस जल्द ही प्रभारी और सहप्रभारीयों की भी घोषणा करने वाली है. पार्टी ने तय किया है कि वह ओबीसी वर्ग के 27 फीसदी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने आगामी नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए निर्देश जारी कर दिया है.
कौन कौन होगा कमेटी में
उम्मीदवारों का चयन स्थानीय स्तर पर किया जाएगा. इसमें संबंधित जिला अध्यक्ष (शहर एवं ग्रामीण), महिला कांग्रेस अध्यक्ष, सेवादल अध्यक्ष, युवक कांग्रेस अध्यक्ष और एनएसयूआई अध्यक्ष सदस्य के रूप में शामिल होंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मनोनीत प्रभारी और सह प्रभारी भी इस समिति में शामिल रहेंगे. इसके साथ ही वर्तमान सांसद, विधायक और पिछले चुनाव के सांसद और विधायक प्रत्याशी, नेता प्रतिपक्ष आदि भी इस कमेटी में शामिल रहेंगे.
कैसे होगा उम्मीदवार चयन
स्थानीय स्तर पर इस समिति द्वारा प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा. इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 27 फीसदी उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग से हों. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस पूरी तरह चुनाव में भागीदारी के लिए तैयार है. स्थानीय स्तर पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा. गठित कमेटियां एक एक नाम का अनुमोदन कर प्रदेश हाईकमान को भेजेंगी.
पार्टी उपाध्यक्ष ने क्या बताया
पार्टी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा प्रत्येक नगर पालिका और नगर निगम स्तर पर प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी जो चयन समिति का गठन कर बैठक आयोजित करेंगे. प्रथम बैठक में संभावित उम्मीदवारों के बारे में जानकारियां इकट्ठी की जाएंगीं उसके बाद विचार-विमर्श के बाद उम्मीदवारों का चयन कर पार्टी उनकी घोषणा करेगी.
उम्मीदवार उतारने का आधार
कमलनाथ के निर्देश से प्रदेश संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने प्रारूप जारी किया है. उन्होंने जिला कमेटियों को प्रारूप के अनुरूप समिति के गठन के लिए निर्देशित किया है. पार्टी चुनाव जीतने योग्य साफ सुथरी छवि और लोकप्रियता आदि को आधार बनाकर चुनाव मैदान में उम्मीदवार उतारेगी.