मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपनी जमीन तलाशने के लिए के नित नए प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेस से जुड़े लोग ही पार्टी का नाम खराब करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला बड़नगर से कांग्रेस विधायक के बेटे से जुड़ा है. कांग्रेस विधायक के बेटे के कारनामे की वजह से पार्टी ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
ये है पूरा मामला?
दरअसल बड़नगर से कांग्रेस विधायक अपनी स्वच्छ छवि के लिए अब तक मध्यप्रदेश की राजनीति में जाने जाते रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके बेटे की वजह से वे अब मीडिया के सवालों से बचते नजर आते हैं. दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल को 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया है. करण मोरवाल रेप का आरोपी है और वो उसके व उसके साथी राहुल के खिलाफ अलग - अलग धाराओं में कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है.
युवती से दुष्कर्म के मामले में करण मोरवाल के खिलाफ मामला दर्ज है और यही वजह है कि कांग्रेस की यूथ विंग में खासी पैठ रखने वाले करण मोरवाल को दुष्कर्म के आरोपों के बाद पार्टी ने निष्काषित कर दिया है.
कोर्ट ने की अर्जी खारिज
बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर युवती से रेप मामले में इंदौर जिला न्यायालय ने पिछले दिनों आरोप तय कर दिए हैं. अपर जिला लोक अभियोजक जयंत दुबे के मुताबिक विशेष अदालत में करण मोरवाल की ओर से रेप केस से डिस्चार्ज किए जाने को लेकर अर्जी पेश की गई थी. जिसकी सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है.
कांग्रेस ने पार्टी से किया बेदखल
सूत्रों की मानें तो पीसीसी को करण मोरवाल के कारनामे पर एतराज था और यही वजह है रेप के आरोपी करण मोरवाल को कांग्रेस ने भी बेदखल कर दिया जबकि पिता कांग्रेस विधायक हैं.
इसे भी पढ़ें: